WWE दिग्गज ने WrestleMania में John Cena से मैच की जताई इच्छा, दिया बयान

WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ लड़ सकते हैं धुर विरोधी (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ लड़ सकते हैं पूर्व विरोधी (Photo: WWE.com)

Randy Orton on Being John Cena's Potential Final Opponent: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने अपने रेसलिंग करियर में कई लोगों के साथ मुकाबला लड़ा है। इनमें एक नाम रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का है। फैंस इन दोनों के बीच एक मैच देखना चाहते हैं और कई लोग तो रैंडी ऑर्टन को ही जॉन सीना के आखिरी मेनिया मैच का विरोधी देखना चाहते हैं।

Ad

रैंडी ऑर्टन ने हाल में MARCA के साथ बात की। उन्होंने कहा कि वह WrestleMania 41 में जॉन सीना के आखिरी मेनिया विरोधी बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी माना कि अगर इसमें फैंस और जॉन सीना को मज़ा आएगा, तो बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा,

"यह मेरे लिए किसी सपने के जैसा होगा। मैं जॉन सीना से लड़ना चाहूंगा। मैं चाहूंगा कि यह WrestleMania 41 में हो। अगर यह मैच किसी लाइव इवेंट के दौरान भी होता है, किसी बड़े स्टेडियम या एरीना में, जहां पर फैंस बहुत बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे होंगे और सीना तथा मैं इसको एन्जॉय कर रहे होंगे, तो यह मेरे और फैंस के लिए बेहद यादगार हो जाएगा। मैं जानता हूं कि आप भी इसको एन्जॉय करेंगे। मैं और जॉन सीना इस बात में विश्वास रखते हैं, कि क्रिएटिव प्रोसेस चले ताकि यह जितना असली हो, उतना महसूस हो सके।"
youtube-cover
Ad

जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अगले साल शुरू होगा। जॉन ने इसकी जानकारी Money in the Bank 2024 के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी थी। इस दौरान उन्होंने अपने मैच और किरदार को लेकर भी बात की थी।

WWE दिग्गज Randy Orton ने बताया कि वह John Cena के साथ होने वाले मैच के लिए पुश नहीं करेंगे

Daily Mail UK के साथ बातचीत में रैंडी ऑर्टन ने कहा कि वह जॉन सीना के साथ मैच चाहते हैं लेकिन वह इसके लिए पुश नहीं करेंगे। उनका कहना था कि यह उनका स्टाइल नहीं है। उन्होंने क्रिएटिव टीम पर भरोसा जताया और कहा कि यह अच्छा होगा, अगर यह मुकाबला 2025 में कभी भी हो जाए। उन्होंने कहा,

"मैं जॉन सीना के साथ मैच लड़ना पसंद करूंगा। जहां तक बात है मैच के लिए पुश करने की, तो वह मेरा स्टाइल नहीं है। उसे कभी मेरा स्टाइल नहीं माना गया है। मुझे लगता है कि अगर यह होना होगा, अगर सितारों में यह लिखा है, तो हम इसको जरूर करेंगे और इसको करते हुए हमें मजा भी आएगा। मैं चाहता हूं, तो मैं आपके लिए शुरूआत कर सकता हूं, आप उसकी चिंता मत कीजिए।"
youtube-cover

जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि 2025 वो साल होगा, जहां WrestleMania 41 में वह अपना आखिरी मैच लड़ेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications