Randy Orton Wife Beautiful Photos: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) मौजूदा समय में ब्रेक पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। बता दें, रैंडी की वाइफ का नाम किम ऑर्टन (Kim Orton) है जो कि बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं। ऑर्टन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन किम अक्सर ऑनलाइन पोस्ट करते हुए वाइपर के साथ तस्वीर पोस्ट करती हैं। एपेक्स प्रिडेटर की वाइफ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वो खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और तस्वीरों में उनका ग्लैमरस अंदाज देखा जा सकता है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की वाइफ किम ऑर्टन से जुड़ी 5 सबसे खूबसूरत तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं।WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की वाइफ की 5 सबसे खूबसूरत तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Post(किम ने रैंडी ऑर्टन के साथ यह तस्वीर पिछले साल क्रिसमस के मौके पर पोस्ट की थी। इसके साथ ही किम ने कैप्शन में लिखा था कि वो क्रिसमस के लिए केवल रैंडी को चाहती हैं।) View this post on Instagram Instagram Post(यह तस्वीर तब की है जब रैंडी ऑर्टन ने किम को प्रपोज किया था। बता दें, रैंडी और किम की शादी को करीब एक दशक हो चुका है और अभी भी इन दोनों के बीच पहले जैसा प्यार बरकरार है।) View this post on Instagram Instagram Post(किम ऑर्टन के साथ इस तस्वीर में नज़र आ रही छोटी बच्ची कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी हैं। बता दें, रैंडी ऑर्टन और किम के कुल 5 बच्चे हैं। इनमें से तीन बच्चे किम की पहली शादी से हैं। ऑर्टन को भी अपनी पिछली पत्नी से एक बेटी है। वहीं, तस्वीर में दिखाई दे रही बच्ची का किम ओर रैंडी की शादी के बाद जन्म हुआ।) View this post on Instagram Instagram Post(किम ऑर्टन की यह तस्वीर पिछले साल WWE Bash In Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट के दिन की है। किम इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सपोर्ट करने पहुंची थीं। रैंडी ने इस इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में गुंथर का सामना किया था, हालांकि, ऑर्टन यह मुकाबला जीत नहीं पाए थे।) View this post on Instagram Instagram Post(किम ऑर्टन ने यह तस्वीर पिछले महीने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। किम ने यह सेल्फी तब खींची थी जब वो रैंडी ऑर्टन के साथ लिफ्ट में मौजूद थीं।)