Randy Orton WrestleMania Status: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में कुछ ही दिन बचे हैं। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। WWE ने भी अभी तक उनकी स्थिति को लेकर कोई खबर नहीं दी है। ऑर्टन का मैच पहले केविन ओवेंस के साथ तय किया गया था। केविन गर्दन की इंजरी के चलते बाहर हो गए। इसका नुकसान ऑर्टन को हुआ और उनका मैच रद्द कर दिया गया। खैर अब उन्हें लेकर अब बड़ी जानकारी साझा की गई है।
रैंडी ऑर्टन की राइवलरी पिछले साल से केविन ओवेंस के साथ चल रही थी। नवंंबर, 2024 में उनके ऊपर ऊपर ओवेंस ने खतरनाक अटैक कर दिया था, जिस कारण वो लंबे समय के लिए बाहर हो गए। WWE Elimination Chamber 2025 में ओवेंस ने सैमी ज़ेन के ऊपर भारी जीत दर्ज की थी। इसके बाद ऑर्टन ने वापसी कर केविन के ऊपर हमला किया था। WWE ने भी फ्यूड आगे बढ़ाते हुए मैच मेनिया के लिए बुक कर दिया था। हालांकि, अब चीजों में काफी बदलाव हो गया है।
Sportskeeda WrestleBinge पर लाइव सवाल और जवाब के एपिसोड में WresteVotes ने रैंडी ऑर्टन की WrestleMania 41 स्थिति को लेकर पॉजिटिव अपडेट साझा किया। रिपोर्ट के अनुसार,
ये नहीं पता कि उनके प्रतिद्वंदी निक एल्डिस होंगे या कोई और। हमें 99 प्रतिशत यकीन है कि WWE द्वार WrestleMania 41 के मैच कार्ड में रैंडी ऑर्टन को जरूर जोड़ा जाएगा। प्रतिद्वंदी तय नहीं है और ये अच्छी बात है।
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ हो सकता है रैंडी ऑर्टन का मैच
WrestleMania 41 में अगर रैंडी ऑर्टन का जलवा नहीं दिखेगा तो फिर मजा नहीं आएगा। फैंस का गुस्सा भी कंपनी के ऊपर फूट सकता है। ऑर्टन को जब SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने बताया कि उनका WrestleMania मैच रद्द कर दिया गया है तो वो गुस्सा हो गए थे। उन्होंने एल्डिस को ही RKO लगा दिया था। पिछले हफ्ते SmackDown में ऑर्टन और एल्डिस के बीच बात हुई थी। सोलो सिकोआ ने सैगमेंट में दखल दिया था। अभी के हिसाब से लग रहा है कि रैंडी का मेगा इवेंट में मुकाबला सिकोआ या एल्डिस के साथ हो सकता है।