क्यों WWE ने Brock Lesnar और Batista के बीच कभी बुक नहीं किया मैच? रेसलिंग दिग्गज ने कारण बताते हुए दिया जवाब

WWE फैंस ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता के बीच मैच देखना चाहते हैं
WWE फैंस ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता के बीच मैच देखना चाहते हैं

Brock Lesnar/Batista: WWE फैंस हमेशा से ही बतिस्ता (Batista) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मैच देखना चाहते हैं। WWE ने हालांकि कभी इस ड्रीम मैच को बुक नहीं किया, जिस वजह फैंस कई बार कंपनी की आलोचना भी कर चुके हैं। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज ब्रूस प्रिचार्ड (Bruce Prichard) ने इसको लेकर WWE का समर्थन किया है। मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले OVW में इन दोनों स्टार्स के बीच 2002 में सिंगल्स मैच हुआ था।

Ad

हाल में ही Something To Wrestle के लेटेस्ट एपिसोड में एक फैन ने ब्रूस प्रिचार्ड से अहम सवाल पूछा था कि क्यों WWE ने ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता के बीच मैच बुक नहीं किया। इस सवाल का जवाब देते हुए ब्रूस ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा,

"टाइमिंग! आप भी जानते हैं कि WWE में टाइमिंग ही सब कुछ है। वो गलत जगह और गलत समय पर थे। मुझे लगता है कि ये मैच हो सकता था, क्योंकि आप इसे कई सालों से बिल्ड करने की कोशिश कर रहे थे।"

youtube-cover
Ad

OVW में Brock Lesnar के खिलाफ मैच को लेकर WWE स्टार Batista ने कही थी ये बात

2017 में WWE दिग्गज और हॉलीवुड मेगास्टार बतिस्ता ने क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट Talk Is Jericho में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने 2002 में OVW में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मैच को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था,

"मैंने केवल OVW में ब्रॉक के साथ काम किया है। इसके पहले वो WWE हाउस शो का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने इस मैच में पूरी तरह से डॉमिनेट किया था। ये एक स्क्वाश मैच था। उस समय मैं इवोल्यूशन का हिस्सा भी नहीं था। मुझे नहीं पता है कि मैं फिर से उनका सामना रिंग में करना चाहता हूं या नहीं।

youtube-cover

बता दें कि WWE दिग्गज बतिस्ता इन रिंग एक्शन से दूर हो गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद वो रिटायर हो गए और हॉलीवुड में वो अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा अगर ब्रॉक लैसनर की बात करें, तो वो इस समय विवादों की वजह से काफी चर्चा में हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications