Dominik Mysterio: WWE क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में फैंस को कई रोमांचक पल देखने को मिले हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने हील टर्न लिया था। उनके इस हील टर्न को लेकर फैंस काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं।दरअसल, Clash at the Castle में ऐज और रे मिस्टीरियो ने जजमेंट डे फैक्शन के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को मात दी थी। इस मैच में डॉमिनिक ने ऐज और रे मिस्टीरियो की काफी ज्यादा मदद की थी। हालांकि, इस मैच में जीत हासिल करने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ऐज और अपने पिता रे मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया था। डॉमिनिक के अटैक पर अब उनके पिता रे मिस्टीरियो का रिएक्शन आया है।WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने बेटे को लेकर कही बड़ी बातडॉमिनिक मिस्टीरियो के हील टर्न पर अब उनके पिता रे मिस्टीरियो ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा,"मैं इसे स्वीकार नही कर सकता हूँ। यह क्या था बेटा!" View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि डॉमिनिक मिस्टीरियो के अटैक पर पूर्व WWE चैंपियन ऐज ने भी उन्हें चेतवानी दी है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया था कि वो अगले मंडे (Raw) उनसे मिलने आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा,"कार्डिक, यूके आपका धन्यवाद! आपने ने मुझे कुछ ऐसा दिया है, जो मेरे दिल में हमेशा रहेगा। आपको यह दिख सकता है कि यह मेरे लिए कितना ज्यादा महत्व रखता है। हम सब साथ में हैं। मुझे एक मिनट के लिए रे मिस्टीरियो को सम्मान देने का भी मौका मिला। यह वो बातें थी जो मुझे आपको लंबे समय से बतानी थी और डॉमिनिक तुमसे मैं मंडे को मिलता हूं।"Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedRCardiff. The UK. Thank you. Tonight you gave me something that will live in my heart forever. I think you can see what it means to me. We’re in it together. And I got to pay respect to Rey and be a luchador for a minute. Ok, now that I got that off my chest. See ya Monday Dom.198201515Cardiff. The UK. Thank you. Tonight you gave me something that will live in my heart forever. I think you can see what it means to me. We’re in it together. And I got to pay respect to Rey and be a luchador for a minute. Ok, now that I got that off my chest. See ya Monday Dom. https://t.co/3MMkG2tQKeफैंस काफी समय से डॉमिनिक मिस्टीरियो के हील टर्न की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब उन्होंने हील टर्न ले लिया है तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।