WrestleMania 39: दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के पहले दिन के मेन इवेंट को लेकर बड़े संकेत दिए। इस साल WrestleMania का आयोजन 1 & 2 अप्रैल (भारत में 2 & 3 अप्रैल) को सोफी स्टेडियम में होने जा रहा है। WWE इस इवेंट के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान कर चुकी है।बता दें, इस इवेंट में शार्लेट फ्लेयर को रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला था और इस ब्रॉल को रोकने के लिए ऑफिशियल्स को आगे आना पड़ा था। रिक फ्लेयर ने हाल ही में ट्विटर के जरिए शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली को बधाई देते हुए उनका मैच WrestleMania 39 के पहले दिन के मेन इवेंट में होने की बात कही।Ric Flair®@RicFlairNatrBoyCongratulations Queen @MsCharlotteWWE And @RheaRipley_WWE! You Stole It!! That’s Why You’re The Main Event Night One At WrestleMania! WOOOOO!1940122Congratulations Queen @MsCharlotteWWE And @RheaRipley_WWE! You Stole It!! That’s Why You’re The Main Event Night One At WrestleMania! WOOOOO! https://t.co/PpXNt6p5o1रिक फ्लेयर ने अपने ट्वीट में लिखा-"बधाई हो क्वीन शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली। आपने कमाल कर दिया। इसलिए आप दोनों WrestleMania के पहले दिन के मेन इवेंट में होने वाली हैं।"अगर रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर का मैच WrestleMania 39 के पहले दिन को मेन इवेंट करने वाला है तो यह उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।WWE WrestleMania 36 में रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर मैच देखने को मिल चुका हैMixerARMY & Pats/LakerNation@RockyC23Wrestlemania 36NXT Women's ChampionshipRhea Ripley vs Charlotte Flair1Wrestlemania 36NXT Women's ChampionshipRhea Ripley vs Charlotte Flair https://t.co/77De1gL4tP3 साल पहले WrestleMania 36 में रिया रिप्ली ने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में अपना NXT विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली को हराते हुए उनसे NXT विमेंस टाइटल जीत लिया था। यही कारण है कि रिया रिप्ली WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में बदला लेने के इरादे से उतरेंगी।देखा जाए तो रिया रिप्ली इस वक्त अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुकी हैं और उन्होंने काफी अनुभव भी प्राप्त कर लिया है। यही कारण है कि शार्लेट फ्लेयर को इस बार रिया रिप्ली से सावधान रहने की जरूरत है। अफवाहों की माने तो रिया रिप्ली WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।