"Brock Lesnar और वो सबसे अच्छे Superstars हैं"- 16 के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने दो WWE दिग्गजों की तारीफों के बांधे पुल, दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की हुई जमकर तारीफ

Brock Lesnar: WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से यह बात तय हो जाती है कि रिंग में ब्रॉक कितने जबरदस्त हैं। हाल के समय में ब्रॉक लैसनर लगातार बड़े मैचों का हिस्सा रहे हैं। वह इस साल लगातार छह बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में नज़र आए थे। समरस्लैम (SummerSlam) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों हार मिलने के बाद से वो रिंग से दूर हो गए हैं।

Ad

Insight with Chris Van Vliet शो पर बात करते हुए रिक फ्लेयर ने माना कि पुरुषों में ब्रॉक लैसनर और महिलाओं में शार्लेट फ्लेयर सबसे ज्यादा स्किल्ड एथलीट्स हैं। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,

"शार्लेट सबसे ज्यादा स्किल्ड एथलीट हैं। वो और ब्रॉक लैसनर कंपनी के दो बेस्ट एथलीट्स हैं। इसमें किसी बहस की गुंजाइश नहीं है। ब्रॉक एक फिनॉमिनल परफॉर्मर हैं और उन्होंने काम करना सीख लिया है। मैंने उन्हें हाल में एक टेक्स्ट भेजा, जिसमें मैंने कहा कि जब वह आए थे, तो काफी डराते थे और मुझे भी उनके साथ काम करना था। वह काफी बड़े हैं और उनमें काफी अच्छी एबिलिटी है। मैं उनका विरोधी तो बिल्कुल भी नहीं बनना चाहता था। अब वह एक अद्भुत परफॉर्मर बन गए हैं। इस समय कंपनी में कई अच्छे एथलीट हैं।"
Ad

WWE ने Brock Lesnar बनाम Gunther मैच को WrestleMania 41 के लिए बचाकर रखा है

WWE यूनिवर्स ने मेंस Royal Rumble मैच में गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच एक खास पल देखा था, जिसने उन्हें उत्साहित कर दिया था। फैंस इन दोनों को दोबारा रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। Xero News के मुताबिक कंपनी गुंथर बनाम ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 41 में करना चाहती है। यह सभी के लिए एक ड्रीम मुकाबले की तरह है और WWE भी इसके संकेत दे चुका है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि WrestleMania 41 में क्या ब्रॉक और गुंथर आमने-सामने होंगे। ब्रॉक उसी जगह से हैं, जहां WWE WrestleMania 41 होने वाला है। ऐसे में इन दोनों के बीच मैच में एक विजेता को ढूंढ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications