"इसकी कोई जरूरत नहीं है"- WWE दिग्गज ने Royal Rumble 2023 में वापसी नहीं करने का बनाया मन, दिया बड़ा बयान

Royal Rumble 2023 में कई स्टार्स वापस आ सकते हैं
Royal Rumble 2023 में कई स्टार्स वापस आ सकते हैं

Royal Rumble 2023: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फैंस इस बार भी सरप्राइज रिटर्न को लेकर लगातार अनुमान लगा रहे हैं। इसी बीच हॉल ऑफ फेमर रिकी स्टीमबोट (Ricky Steamboat) ने अपने रिटर्न को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वो Royal Rumble में वापसी करने का ऑफर ठुकरा देंगे।

Ad

हॉल ऑफ फेमर रिकी स्टीमबोट अपने करियर में कभी भी Royal Rumble मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। वो Royal Rumble इवेंट में सिंगल्स मैच का हिस्सा जरूर रहे हैं, जहां उन्होंने रिक रूड का सामना किया था। अब वो इस हाई-प्रोफाइल इवेंट का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं।

पूर्व WWE स्टार रिकी स्टीमबोट ने Royal Rumble 2023 में रिटर्न को लेकर कही बड़ी बात

रिकी स्टीमबोट अब एक एक्टिव रेसलर नहीं हैं। उन्होंने Big Time Wrestling Return of the Dragon इवेंट में सिक्स मैन टैग मैच में वापसी की थी, जहां पर उन्होंने FTR के साथ टीम बनाई थी। वो अब एक बार फिर से रेसलिंग की दुनिया में वापस आने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

youtube-cover
Ad

Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर से बात करते हुए रिकी स्टीमबोट ने बताया कि फैंस बेशक उन्हें Royal Rumble में देखना पसंद करेंगे, लेकिन उन्हें लगता है कि करियर के इस पड़ाव पर उनके लिए यह प्लेटफॉर्म काफी बड़ा है। उन्होंने कहा,

"थैंक्स! मुझे नहीं लगता है कि इसकी कोई भी जरूरत है। हां, ये सच हैं कि फैंस मुझे Royal Rumble में देखना पसंद करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा मंच है।"

वहीं, रिकी स्टीमबोट ने दावा किया कि उन्होंने कंपनी में जो कुछ भी हासिल किया था, उससे वो बहुत खुश हैं और उनकी रिंग में किसी और चीज़ के लिए वापस आने की कोई भी इच्छा नहीं है।

Ad

फिलहाल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ट्रिपल एच किन दिग्गजों को एक बार फिर से कंपनी में वापस लाते हैं। उनके क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही कई स्टार्स वापस आ चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications