WWE Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) का रीयूनियन देखने को मिला। इस चीज़ को लेकर WWE हॉल ऑफ फेमर और समोअन परिवार के सदस्य रिकिशी (Rikishi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी। वो पॉल हेमन के यूनिवर्सल चैंपियन के साथ एक बार फिर जुड़ने से खुश नजर नहीं आ रहे हैं।रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के ड्रीम मैच में दखल दी। रेफरी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और रोमन रेंस ने इस दौरान आकर ब्रॉक लैसनर पर हमला किया। पॉल हेमन ने रोमन को चैंपियनशिप दी। इससे रेंस ने द बीस्ट पर हमला किया और फिर बॉबी लैश्ले ने इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया।पॉल हेमन मैच के बाद रोमन रेंस के साथ बैकस्टेज चले गए। देखकर साफ तौर पर लगा कि यह ट्राइबल चीफ का प्लान था। दोनों कभी अलग नहीं हुए थे और वो सिर्फ अलग होने की एक्टिंग कर रहे थे। ऑन-स्क्रीन उन्हें साथ देखकर कई लोग थोड़े चौंक गए थे। ढेरों प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी।कई लोगों को यह निर्णय पसंद आया लेकिन रोमन रेंस ने परिवार के सदस्य ही इससे थोड़े निराश दिखाई दिए। उन्होंने ट्विटर पर हेमन और रेंस के रीयूनियन वाली पोस्ट पर जवाब में एक GIF पोस्ट की। इससे पता चल रहा था कि वो ट्राइबल चीफ और उनके स्पेशल काउंसिल को एक बार फिर साथ आते हुए देखकर खुश नहीं हैं। यह रहा दिग्गज का ट्वीट:RIKISHI@TheREALRIKISHItwitter.com/wweonfox/statu…WWE on FOX@WWEonFOXRule #1 in sports entertainment: never, ever trust @HeymanHustle. #RoyalRumble2:04 AM · Jan 30, 2022483Rule #1 in sports entertainment: never, ever trust @HeymanHustle. #RoyalRumble https://t.co/HVdhWiyc2Ktwitter.com/wweonfox/statu… https://t.co/lLOrn19nC0WWE Royal Rumble 2022 रोमन रेंस के लिए महत्वपूर्ण रहाRoyal Rumble की शुरुआत में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। इसका अंत DQ द्वारा हुआ और सैथ रॉलिंस विजेता बने। हालांकि, रोमन रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद यूनिवर्सल चैंपियन ने सैथ पर बुरी तरह हमला किया।WWE on FOX@WWEonFOXRule #1 in sports entertainment: never, ever trust @HeymanHustle. #RoyalRumble9:00 AM · Jan 30, 20224337564Rule #1 in sports entertainment: never, ever trust @HeymanHustle. #RoyalRumble https://t.co/HVdhWiyc2Kकुछ मैचों के बाद ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले आमने-सामने आए थे। यहां भी रोमन ने अहम किरदार निभाया। हालांकि, ब्रॉक लैसनर ने मेंस Royal Rumble मैच जीत लिया है और काफी उम्मीदें हैं कि WrestleMania में द बीस्ट अपने विरोधी के रूप में रोमन रेंस का चुनाव करेंगे।