Bloodline: अगले हफ्ते WWE SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने जा रही है लेकिन ऐसा लग रहा है कि रोमन शायद टीवी पर वापसी करने जा रहे अनोआ'ई फैमिली के एकमात्र सदस्य नहीं हैं। बता दें, WWE दिग्गज रिकीशी (Rikishi) ने टीवी पर वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट करके ब्लडलाइन (Bloodline) की स्टोरी में अपनी एंट्री टीज़ की है।अगर ऐसा होता है तो इस स्टोरीलाइन में नया ट्विस्ट आ जाएगा। रिकीशी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए तस्वीर में उनके अलावा रोमन रेंस, द उसोज़ और सोलो सिकोआ नज़र आ रहे हैं। WWE दिग्गज ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में 'ट्राइबल वॉर' लिखा है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि रिकीशी निकट भविष्य में WWE टीवी पर वापसी कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो इस वक्त ब्लडलाइन में फूट पड़ चुकी है और जे उसो बाकी अपने भाइयों से तंग आकर SmackDown छोड़कर Raw में जा चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि रिकीशी वापसी के बाद अपने बेटे जे उसो की एक बार फिर ब्लडलाइन फैक्शन में वापसी करा पाते हैं या नहीं। उनके बाकी दो बेटे जिमी उसो & सोलो सिकोआ Fastlane 2023 में जॉन सीना & एलए नाइट का सामना करने वाले हैं। अगर रिकीशी इस मैच के दौरान वापसी करके अपने बेटों को जीत दिलाते हैं तो यह Fastlane 2023 के चौंकाने वाले पलों में से एक बन जाएगा।WWE दिग्गज Rikishi सालों से Bloodline की स्टोरीलाइन को फॉलो कर रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ द्वारा रोमन रेंस के फैक्शन को जॉइन करने के बाद से ही रिकीशी सोशल मीडिया के जरिए नियमित रूप से ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को लेकर अपने विचार शेयर करते हुए आए हैं। बता दें, कई महीने पहले रिकीशी और सिका (रोमन रेंस के पिता) को SmackDown में इस्तेमाल करने का प्लान था लेकिन अंतिम समय में इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया था। रिकीशी एक ऐसे शख्स हैं जो कि ब्लडलाइन में आई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। यह चीज़ तभी संभव हो पाएगी अगर WWE रिकीशी की टीवी पर वापसी कराती है।