WWE दिग्गज The Rock ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म

WWE दिग्गज द रॉक ने दी बड़ी जानकारी (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक ने दी बड़ी जानकारी (Photo: WWE.com)

The Rock gives Hollywood movie information: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने सोशल मीडिया से फैंस को कंपनी के बाहर काम की जानकारी देकर खुशखबरी दी जिसको जानकर फैंस झूम उठे हैं। द रॉक का WWE के अलावा हॉलीवुड में भी उनके नाम का डंका है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स तथा फैंस को यह बताया था कि वह रिंग से कुछ समय के लिए दूर जा रहे हैं।

Ad

वह तबसे किसी भी रूप में टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी फिल्म Red One किस तारीख को थिएटर में फैंस को देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर कब फैंस देख सकते हैं। द पीपल्स चैंपियन ने पोस्ट में इशारों में बताया कि वह कौन सा किरदार कर रहे हैं। उन्होंने फैंस को सभी जानकारी देते हुए लिखा,

"हमारी Red One क्रिसमस मूवी 15 नवंबर को थिएटर में नजर आएगी। इसका नया ट्रेलर आज 8 बजे EST पर नजर आएगा। एल्फ का कैलम ड्रिफ्ट कमांडर 15 नवंबर।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज The Rock कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का बन चुके हैं हिस्सा

2004 में WWE को छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए जाने वाले द रॉक ने अपने पूरे फिल्मी करियर में अबतक कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया हुआ है। इसके साथ ही उनकी चार फिल्में आनेवाले समय में देखने को मिलने वाली हैं। द रॉक की फिल्मों में से कई फिल्मों ने करोड़ों में कमाई की है।

रॉक अपने एक्टिंग करियर में Fast & Furious सीरीज, Jumanji सीरीज और The Mummy Returns जैसी धमाल मचाने वाली फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इससे फैंस को मनोरंजन प्राप्त होता है। इसके चलते ही कई बार फैंस उनसे अपने किसी पसंदीदा किरदार को करने की फरमाइश करते हैं जिसको द मोस्ट इलेक्ट्रिफाइंग मैन इन स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट जरूर करते हैं और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं। यह देखना होगा कि उनकी अगली फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications