Roman Reigns Makes Big Announcement: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट को हेडलाइन करने वाले हैं। एकमात्र ट्राइबल चीफ ने इसके पहले अपनी एक खास अपीयरेंस का ऐलान कर दिया है। रोमन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला और इसी बीच बताया कि वो लास वेगास में होने वाले WWE World शो का हिस्सा बनेंगे।
पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस ने इसी बीच पैट मैकेफी की पोस्ट को शेयर किया। एकमात्र ट्राइबल चीफ ने बताया कि फैंस को पैट और सभी फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने का मौका मिलने वाला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा,
"मैं वहां पर लाइव रहूंगा। इसी वजह से आप और आपके फैंस मुझे वहां एक्नॉलेज कर पाएंगे।"
आप नीचे रोमन रेंस का यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
WWE World असल में फैंस के लिए WrestleMania सीजन के दौरान 5 दिन का एक इवेंट है। इसी बीच फैंस को स्टार्स को देखने और उनसे मिलने का अवसर प्राप्त होता है। यह 17 से 21 अप्रैल 2025 तक चलने वाला है।
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस का अहम मैच होने वाला है। वो नाईट 1 के मेन इवेंट में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का सामना एक ट्रिपल थ्रेट मैच में करने वाले हैं। यह मैच फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ सकता है। रोमन की इसके पहले अपने साथी पॉल हेमन के साथ थोड़ी अनबन देखने को मिली है। सीएम पंक ने फेवर के रूप में हेमन को WrestleMania में उनके कॉर्नर में रहने के लिए कहा था।
रोमन रेंस ने पॉल को इंकार करने के लिए बोला लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हेमन, पंक का फेवर पूरा करने वाले हैं। यह बात एकमात्र ट्राइबल चीफ को अच्छी नहीं लगी और इसी के चलते वाइजमैन के साथ उनके रिश्ते खराब होते हुए दिखाई दे रहे हैं। WWE Raw के हालिया एपिसोड में रोमन ने गुस्से में हेमन को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था। देखना होगा कि WrestleMania 41 के बाद रोमन और पॉल दोनों साथ काम करते हैं, या उन दोनों की दिशा पूरी तरह से अलग हो जाएगी।