WWE दिग्गज Roman Reigns के भाई के घर गूंजी किलकारी, नन्हे मेहमान का किया स्वागत; स्वर्गीय पिता को याद करके दिया खास मैसेज

Ujjaval
ज़िला फाटू ने फैंस को दी खुशखबरी (Photo: WWE.com & Zilla Fatu Instagram)
ज़िला फाटू ने फैंस को दी खुशखबरी (Photo: WWE.com & Zilla Fatu Instagram)

Roman Reigns Cousin Zilla Fatu Becomes Father: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई ज़िला फाटू (Zilla Fatu) ने हाल ही में फैंस को खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि वो पिता बन चुके हैं। ज़िला को रेसलिंग जगत के अगले बड़े स्टार के रूप में देखा जा रहा है। वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर रहते हुए काफी नाम काम रहे है। ऐसा लग रहा है कि रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर जल्द ही WWE में जा सकते हैं। खैर, ज़िला ने नन्हे महमान का अपने घर में स्वागत किया है।

Ad

ज़िला फाटू ने सोशल मीडिया पर आकर फैंस को बड़ी खबर दी। उन्होंने बताया कि उनके घर किलकारी गूंजी है और उनके पहले बेटे का जन्म हो गया है। उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता उमागा को ट्रिब्यूट देते हुए बेटे का नाम एकी लियो फाटू रखा है। इसी बीच रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ज़िला यह भी बताया कि उनके पिता उमागा और बेटे का जन्म एक ही तारीख को हुआ। बता दें कि दिवंगत WWE दिग्गज का जन्म 28 मार्च 1973 को हुआ था। अब 28 मार्च 2025 को जिला के बेटे का नाम हुआ। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"एकी लियो फाटू, मेरे पहले बेटे का नाम मेरे पिता के ऊपर रखा गया है। यह हमारा दिन है। आज हम आपका और आपके पोते के जन्म को सेलिब्रेट करेंगे।"

आप नीचे ज़िला फाटू की यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

DDP को लगता है कि Zilla Fatu आगे जाकर WWE का हिस्सा जरूर बनेंगे

WWE और WCW दिग्गज डायमंड डैलस पेज (DDP) ने कुछ समय पहले ही अनोआ'ई परिवार के ज़िला फाटू को लेकर अपनी राय दी थी। उन्होंने अपने दोस्त बुकर टी की रेसलिंग कंपनी को प्रमोट किया था और बताया था कि फाटू जल्द ही WWE में कदम रख सकते हैं। उन्होंने बताया,

"मेरे रेसलिंग फैंस, आपको यह देखना चाहिए कि मेरे दोस्त बुकर टी Reality of Wrestling के साथ क्या कर रहे हैं। आप उनका प्रोमो देख सकते हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग थी। आप ज़िला फाटू को भविष्य में WWE में आने से पहले यहां पर देख लीजिए। वो इस धरती पर सबसे ज्यादा चर्चित और जबरदस्त बेबीफेस में से एक हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications