Roman Reigns Not Trust Anyone: WWE Raw के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) दिखाई दिए थे। रोमन के लिए मौजूदा समय काफी मुश्किल चल रहा है, क्योंकि पॉल हेमन (Paul Heyman) WrestleMania में उनके साथ नहीं रहेंगे। पॉल हेमन फेवर के चलते सीएम पंक के साथ WrestleMania 41 के दौरान रिंग कॉर्नर में होंगे। इस चीज ने कहीं न कहीं रोमन का दिल तोड़ा है।
WWE Raw के एपिसोड में इसी वजह से रोमन रेंस ने पॉल हेमन से सवाल किए थे और बाद में उन्होंने वाइजमैन को धक्का देकर नीचे भी गिरा दिया था। खैर, रोमन रेंस ने थोड़े समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की। इसी बीच उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में वो पूरी तरह से बदल गए हैं। वीडियो में रोमन रेंस ने कहा कि कोई अब ट्राइबल चीफ का सम्मान नहीं करता।
रेंस ने यह भी बताया कि उनके पिता इस बात से खुश नहीं थे कि किस तरह से वो लोगों को उन्हें एक्नॉलेज किए जाने के लिए बोलते थे। रोमन ने यह भी कहा कि वो सभी को आगे लाने की कोशिश करते हैं लेकिन जवाब में उन्हें कुछ नहीं मिलता है। रोमन ने कहा कि हार के बावजूद वो सिर्फ सीखने पर ध्यान देते हैं। रोमन ने अंत में यह कहा कि वो अब किसी पर भरोसा नहीं करते हैं। रोमन ने इसके द्वारा एक तरह से अपने वाइजमैन पॉल हेमन द्वारा दिए गए धोखे पर निशाना साधा है।
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE WrestleMania में रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस एक बार फिर मेन इवेंट करने वाले हैं। उनका सामना नाईट 1 में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से ट्रिपल थ्रेट मैच में देखने को मिलेगा। यह मैच काफी धमाकेदार साबित हो सकता है। रोमन को फैंस का सपोर्ट है और उन्होंने पहले भी बड़े स्टेज को हेडलाइन किया है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में यह पहला मौका होगा, जब WrestleMania में रोमन के रिंग कॉर्नर में पॉल हेमन नहीं होंगे। पॉल, पंक के साथ होंगे। इसी वजह से देखना रोचक रहेगा कि रेंस मैच पर पूरी तरह से ध्यान लगाने में सफल होते हैं, या नहीं।