Roman Reigns: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में फैंस को कुछ बेहतरीन मैच और चौंकाने वाले मोमेंट्स देखने मिले थे। शो में बड़ा चैंपियनशिप मैच लड़ने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) मेंस Royal Rumble देख रहे थे।Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एलए नाइट, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के खिलाफ सफलतापूर्वक रिटेन किया था। मैच खत्म होने के थोड़ी देर बाद मेंस Royal Rumble शुरू हुआ था। यह मैच देखते हुए ट्राइबल चीफ ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कह रहे हैं"अपने नीचे के लेवल के लोगों को देखकर मैं बोर गया हूं।" View this post on Instagram Instagram PostRoyal Rumble 2024 में रोमन रेंस ने अपने टाइटल रन का सबसे कठिन मैचों में से एक लड़ा था। उन्होंने अंत में इससे पार पा लिया। प्रीमियम लाइव इवेंट के खत्म होते-होते एक नई चुनौती उनके सामने आकर खड़ी हो गई। कुछ खबरों की मानें, तो अब रोमन सीधे WrestleMania 40 के मेन इवेंट में ही रेसलिंग करते हुए दिखेंगे। पिछले साल की तरह इस साल भी कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble मैच को जीतकर इतिहास रच दिया है। वो पहले ही साफ कर चुके थे कि वो फिर से Royal Rumble मैच को जीतकर रोमन को शो ऑफ द शोज़ में चैलेंज करेंगे और अपनी स्टोरी को फिनिश करेंगे।WWE WrestleMania 40 में दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं Roman ReignsWWE WrestleMania 40 कई मायनों में बहुत खास होने वाला है। कोडी रोड्स के Royal Rumble 2024 मैच को जीतने के साथ ही यह लगभग साफ हो गया है कि पिछले साल की तरह इस साल भी फैंस को WrestleMania के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच देखने मिल सकता है। कई लोगों का मानना है कि ट्राइबल चीफ को हराकर अमेरिकन नाइटमेयर अपनी स्टोरी को भी फिनिश कर सकते हैं।WrestleMania 40 को मेन इवेंट करते ही रोमन रेंस कई दशकों पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। रोमन ने अभी तक 7 बार WrestleMania (WM 31, 32, 33, 34, 37, 38, and 39) को मेन इवेंट किया है। WrestleMania 40 को मेन इवेंट करते ही हेड ऑफ द टेबल हल्क होगन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। हल्क ने रिकॉर्ड 8 बार शो ऑफ द शोज़ (WM1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, और 9) को मेन इवेंट किया था।