"यह मनी मैच होगा" - दिग्गज ने WWE में रोमन रेंस का ब्लडलाइन के सबसे खतरनाक मेंबर के खिलाफ ड्रीम मुकाबला होने को लेकर किया बड़ा दावा

WWE, Roman Reigns, Jacob Fatu, Bloodline,
WWE दिग्गज रोमन रेंस को संभावित मुकाबले में जेकब फाटू को हराना आसान नहीं होगा (Photo: WWE.com)

Roman Reigns vs Jacob Fatu Can Be Money Match: रोमन रेंस (Roman Reigns) की SummerSlam 2024 के जरिए WWE में वापसी हुई थी। इसके बाद से ही उनके संभावित प्रतिद्वंदियों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। अब रेसलिंग दिग्गज कोनन ने रोमन का ब्लडलाइन के सबसे खतरनाक मेंबर के खिलाफ ड्रीम मैच होने का दावा करते हुए बड़ा बयान दिया है।

Ad

देखा जाए तो जेकब फाटू डेब्यू के बाद से ही उनके रास्ते में आने वाले सुपरस्टार्स की हालत खराब करते हुए आए हैं। यही कारण है कि वो मौजूदा समय में ब्लडलाइन के सबसे खतरनाक मेंबर बन चुके हैं। जेकब फाटू SummerSlam के मेन इवेंट में रिंगसाइड पर चोटिल हो गए थे। इस वजह से उनका रोमन रेंस के साथ फेस-ऑफ देखने को नहीं मिल पाया था।

कोनन ने हाल ही में Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर रोमन रेंस vs जेकब फाटू मैच होने को लेकर बात की। दिग्गज ने कहा कि अगर WWE जेकब को मॉन्स्टर के रूप में बुक करना जारी रखती है तो रोमन के खिलाफ उनका मुकाबला काफी बड़ा बन जाएगा। कोनन ने कहा,

"यह बहुत बड़ा मैच होगा। उन लोगों ने जेकब फाटू को मॉन्स्टर के रूप में बुक किया है। अगर वो उन्हें इसी तरह बुक करना जारी रखते हैं तो उनका रोमन के खिलाफ मुकाबला मनी मैच बन जाएगा।"
youtube-cover
Ad

पूर्व WWE होस्ट ने रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच तीसरा मैच होने को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व WWE होस्ट मैट कैम्प ने The Wrestling Mat पॉडकास्ट पर आने वाले महीनों में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच होने की भविष्यवाणी की। पूर्व Raw Talk होस्ट ने दावा किया कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच Netflix पर रेड ब्रांड के प्रीमियर एपिसोड में देखने को मिल सकता है। कैम्प ने कहा,

"मुझे नहीं पता कि वो लोग कोडी vs रोमन मैच कराने के लिए कितना इंतजार करेंगे। वो लोग Netflix पर अपने शो को धमाकेदार बनाना चाहते हैं। Netflix पर Raw के पहले एपिसोड में कई बेहतरीन मुकाबले बुक किए जा सकते हैं। क्या हमें इसमें रोमन vs कोडी देखने को मिलेगा? क्या कोडी vs रॉक मैच होगा? मुझे लगता है कि यह होने की काफी संभावना है। मुझे लगता है कि हम लोगों को बड़ा मैच देखने को मिलने वाला है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications