WrestleMania 41 में Roman Reigns के ट्रिपल थ्रेट मैच से WWE का भविष्य होगा तय, दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Ujjaval
रिंग में बैठे रोमन रेंस और सीएम पंक पर अटैक करते सैथ रॉलिंस (Photo: WWE.com)
रिंग में बैठे रोमन रेंस और सीएम पंक पर अटैक करते सैथ रॉलिंस (Photo: WWE.com)

Seth Rollins Makes Big Claim WrestleMania Match: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) Raw के एपिसोड में दिखाई दिए थे। WrestleMania से पहले उन्होंने एक महत्वपूर्ण प्रोमो कट किया। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस और सीएम पंक के साथ होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच को हाइप किया। सैथ ने इस दौरान एक बहुत बड़ा दावा किया था।

Ad

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच WrestleMania 41 की नाईट 1 में मैच होगा। इसके पहले Raw में तीनों दिखाई दिए थे और उन्होंने मैच को हाइप करने का पूरा प्रयास किया। सैथ ने रोमन रेंस और पॉल हेमन की बातचीत में दखल दिया था। इसी बीच उन्होंने कुछ खास बातें बोली। सैथ ने बताया कि यह ट्रिपल थ्रेट मैच WWE और पूरे रेसलिंग जगत का भविष्य तय करने वाला है। उन्होंने कहा,

"यह WrestleMania 41, कंपनी और पूरी इंडस्ट्री के इतिहास का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मैच होने वाला है। कारण यह है कि इस मैच का विजेता असल में इंडस्ट्री का भविष्य तय करने वाला है।"
Ad

WWE WrestleMania 41 से पहले Raw में सीएम पंक और रोमन रिंस के खिलाफ सैथ रॉलिंस का पलड़ा रहा भारी

सैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट करते हुए अपनी बात रख दी। विजनरी ने इसी बीच पॉल हेमन की अपने ट्राइबल चीफ के प्रति वफादारी पर सवाल किया। इसके बाद रोमन रेंस ने उनपर हमला कर दिया और फिर रिंग के बाहर किया। एकमात्र ट्राइबल चीफ ने पॉल हेमन को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। सीएम पंक को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने रिंग में आकर रोमन पर अटैक किया। उन्होंने रोमन को रिंग के बाहर कर दिया।

पंक ने पॉल हेमन को चेक करने का प्रयास किया। इसी बीच रोमन ने दोबारा रिंग में आकर बेस्ट इन द वर्ल्ड पर स्पीयर लगाया। सैथ रॉलिंस आए और उन्होंने स्टील चेयर से असली ब्लडलाइन लीडर पर अटैक किया। सैथ ने इसके बाद सीएम पंक पर स्टॉम्प लगाया और रोमन रेंस को भी यह मूव दिया। WWE WrestleMania 41 में अपने मैच से पहले सैथ ने मोमेंटम पा लिया है और वो इसका उपयोग ग्रैंडेस्ट स्टेज पर जीत दर्ज करने के लिए कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications