Seth Rollins: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। हालांकि, वो इस बार रेसलमेनिया 39 (WrestleMania 39) के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं बने थे। हाल ही में सैथ रॉलिंस ने इसे लेकर बात की और निराशा भी जताई। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ये इस बिजनेस में होता रहता है।सैथ रॉलिंस ने Out of Character with Ryan Satin पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इस बार WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा ना बनकर निराश हुए थे। उन्होंने बताया कि इस बिजनेस में इतना समय देने के बाद इस तरह की चीज़ साधारण है। उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि मैं इस चीज़ (WrestleMania 39 का मेन इवेंट नहीं करने) को लेकर निराश हुआ था और मुझे पता था कि ये मैच (सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल) शो को क्लोज नहीं करेगा। जो भी इस समय मेरी जगह पर है, उसे भी निराशा होती। मैं भी उस स्पॉटलाइट को चाहता हूं। मै भी चाहता हूँ कि मेरा नाम भी मेगा स्टार्स में आए और मैं भी इस शो का अंत करूं।"SRFans Media@SRFansMedia7th July 2023 Video of the Week Thread!: RAW 13th June 2022 Seth Rollins promo a week after his attack on Cody Rhodes #SethRollins #TeamRollins 4287th July 2023 Video of the Week Thread!: RAW 13th June 2022 Seth Rollins promo a week after his attack on Cody Rhodes #SethRollins #TeamRollins https://t.co/71RdNn7zEJWWE WrestleMania 39 में अपने मैच से खुश हैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंसवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना WWE WrestleMania 39 में लोगन पॉल से हुआ था। सैथ रॉलिंस ने यहां जीत हासिल की थी। इस मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। वहीं, इस मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो इस मैच से खुश है और ये उनके पसंदीदा WrestleMania मैचों में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगन पॉल की वजह से न्यू ऑडियंस ने भी इस मैच को देखा था।वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस इस समय फिन बैलर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इन दोनों ही स्टार्स का सामना Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ था। इस मैच में फिन बैलर को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दोनों स्टार्स के बीच स्टोरीलाइन अभी भी खत्म नहीं हुई। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE किस तरह से उन्हें बुक करेगा।WWE on FOX@WWEonFOXTOMORROW! Seth “Freakin” @WWERollins returns to #OutOfCharacter with @RyanSatin Apple Podcasts apple.co/outofcharacter…Spotify open.spotify.com/show/2cZXuHprF…697119TOMORROW! Seth “Freakin” @WWERollins returns to #OutOfCharacter with @RyanSatin 🔥Apple Podcasts ➡️ apple.co/outofcharacter…Spotify ➡️ open.spotify.com/show/2cZXuHprF… https://t.co/pmeYc1XHsKWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।