Sheamus Returns WWE: WWE Raw के एपिसोड में एक दिग्गज ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की। काफी समय से वो एक्शन से दूर थे। पिछले हफ्ते ग्रेसन वॉलर ने एडम पीयर्स से सिंगल्स मैच की मांग की थी। Raw के हालिया एपिसोड में उन्हें मौका मिलता लेकिन उन्होंने इसे अपने दोस्त ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को देने का फैसला किया। ऑस्टिन के विरोधी का पता अंत तक नहीं चला था। बाद में शेमस (Sheamus) ने धमाकेदार वापसी करके चौंका दिया। View this post on Instagram Instagram Postपूर्व यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के मिस्ट्री विरोधी के रूप में शेमस ने एंट्री की। उन्हें दोबारा टीवी पर देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए। थ्योरी के खिलाफ शेमस का यह मैच अच्छा रहा और उन्होंने प्रभावित किया। केल्टिक वॉरियर को 10 बीट्स ऑफ बोधरन मूव लगाने पर फैंस से अच्छा रिएक्शन मिला। अंत में शेमस ने ऑस्टिन थ्योरी को ब्रॉग किक दी और पिन करके जीत का परचम लहराया। शेमस ने इसी के साथ शानदार अंदाज में वापसी की।WrestleMania 41 को शेमस ने मिस किया था और कई फैंस इससे बेहद निराश थे। हालांकि, ग्रैंडेस्ट स्टेज के बाद अमूमन नए सफर की शुरुआत होती है। शेमस अब वापस आ गए हैं और उन्हें इस जीत के साथ मोमेंटम भी मिल गया है। वो इसे जारी रखना चाहेंगे और आने वाले कुछ एपिसोड में भी जीत प्राप्त कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में क्या होना चाहिए शेमस का लक्ष्य?शेमस ने अपने WWE रन के दौरान कई बड़े कारनामे किए हैं और वो इसी बीच कंपनी में मौजूद लगभग हर एक टाइटल जीत चुके हैं। हालांकि, वो कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा करने में सफल नहीं हुए हैं। यह चीज उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से रोक रही है। वो पिछले कुछ सालों में कई बार आईसी टाइटल के लिए चैलेंज कर चुके हैं लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली।शेमस को इसी वजह से अब आईसी टाइटल को निशाना बनाना होगा। वो अभी वापस आए हैं और सीधा चैलेंज नहीं कर सकते हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो मौजूदा चैंपियन हैं। उन्हें पहले पेंटा और एजे स्टाइल्स ने निपटना है। शेमस इन दोनों के बाद डॉमिनिक की चैंपियनशिप के लिए अगले चैलेंजर बन सकते हैं।