Royal Rumble 2025 में WWE फैंस को मिलेंगे बहुत सारे सरप्राइज, दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

Ujjaval
Royal Rumble में सरप्राइज की उम्मीद सभी को है (Photo: WWE.com)
Royal Rumble में सरप्राइज की उम्मीद सभी को है (Photo: WWE.com)

WWE Planned Big Surprises Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) करीब है और हमेशा की तरह सरप्राइज रिटर्न को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है। सभी अलग-अलग स्टार्स की वापसी के कयास लगाकर बैठे हुए हैं। इसी बीच WWE दिग्गज ट्रिपल एच की पत्नी ने भी फैंस के उत्साह को दूंगा कर दिया है और बताने का प्रयास किया है कि बहुत सारे अलग-अलग सरप्राइज देखने को मिलेंगे।

Ad

Pat McAfee शो पर थोड़े समय पहले ही स्टैफनी मैकमैहन आई थीं। वो यहां अपने नए शो का प्रमोशन करने के लिए मौजूद थीं लेकिन उन्होंने अन्य कई चीजों के बारे में बात की। इसी बीच उन्होंने एक चीज बताकर फैंस को एकदम ही हैरानी और उत्साह में डाल दिया है। मैकमैहन ने खुलासा करते हुए Royal Rumble 2025 इवेंट के विषय पर बात की और कहा कि बहुत सारे सरप्राइज देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा,

“कई सारे ऐसे सरप्राइज भी हैं, जिनके बारे में मुझे तक पता नहीं है। अगर मुझे पता भी होता, तो मैं यहां बोल नहीं पाती। मुझे कुछ चीजें पता हैं लेकिन सभी नहीं।”

आप नीचे उनकी सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE Royal Rumble 2025 में किन-किन मैचों का आयोजन किया जाने वाला है?

Royal Rumble 2025 के लिए WWE ने अब तक 4 मैचों का ऐलान कर दिया है। WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए DIY का सामना मोटर सिटी मशीन गन्स से 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच होगा। दोनों एक लैडर मुकाबले में आमने-सामने होंगे। हमेशा की तरह मेंस और विमेंस स्टार्स का Royal Rumble मैच देखने को मिलेगा।

30 मैन रंबल मुकाबले के लिए जे उसो, एलए नाइट, शिंस्के नाकामुरा, जॉन सीना, सीएम पंक, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, पेंटा, ब्रॉन ब्रेकर, कार्मेलो हेज, रे मिस्टीरियो, सैमी ज़ेन, चैड गेबल और लोगन पॉल के नामों का ऐलान देखने को मिल गया है। विमेंस Royal Rumble मैच के लिए नेओमी, नाया जैक्स, बेली, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, इयो स्काई, शार्लेट फ्लेयर, आईवी नाइल और लायरा वैल्किरिया जैसे बड़े स्टार्स की एंट्री ऑफिशियल हो गई है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications