WWE Legend The Great Khali Playing Cricket: द ग्रेट खली (The Great Khali) को WWE से रिटायर हुए काफी समय बीत चुका है। हालांकि, वो अभी भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। उनपर क्रिकेट खेलने का खुमार चढ़ चुका है और उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलने का वीडियो पोस्ट किया।द ग्रेट खली क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं और वो कई बार सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलने की वीडियो पोस्ट करते हुए दिखाई दे चुके हैं। वहीं, खली द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए लेटेस्ट वीडियो की बात की जाए तो इसमें वो सड़क किनारे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब भारतीय सुपरस्टार को बॉल डाली गई तो उन्होंने एक हाथ से अनोखा शॉट लगा दिया।आप नीचे द ग्रेट खली की क्रिकेट खेलते हुए वीडियो देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postद ग्रेट खली ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?द ग्रेट खली को WWE में अपना आखिरी मैच साल 2018 में सऊदी अरब में हुए Greatest Royal Rumble इवेंट में लड़ने का मौका मिला था। खली इस इवेंट में हुए 50 मैन Royal Rumble मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। भारतीय दिग्गज ने इस मुकाबले में 45वें नंबर पर एंट्री की थी और वो मैच में एक मिनट भी समय नहीं बिता पाए थे। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले ने मिलकर द ग्रेट खली को मैच से एलिमिनेट कर दिया था।वहीं, खली ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपना आखिरी सिंगल्स मैच 31 अक्टूबर 2014 को हुए SmackDown के एपिसोड में लड़ा था। इस मुकाबले में दिग्गज के प्रतिद्वंदी रुसेव थे। इस मैच में रुसेव ने आसानी से द ग्रेट खली को हरा दिया था। यह चीज़ दर्शाती है कि खली WWE में अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर केवल जॉबर बनकर रह गए थे।पिछले साल WWE ने भारत का दौरा करते हुए Superstar Spectacle नाम के लाइव इवेंट का आयोजन कराया था। इस इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स ने मैच लड़ा था और खली भी इस शो में नज़र आए थे।