WWE दिग्गज The Rock पर हालिया रिपोर्ट द्वारा लगे बड़े आरोप, Triple H की कड़ी मेहनत का श्रेय खुद लेने की कोशिश?

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक पर लड़े क्रेडिट लेने के आरोप
WWE दिग्गज द रॉक पर लड़े क्रेडिट लेने के आरोप

The Rock: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने हाल ही में कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का फैसला किया था। इस चीज़ का ऐलान द रॉक (The Rock) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था। कई लोगों को लगा था कि रॉक के कारण ड्रू ने WWE के साथ बने रहने का फैसला किया। इन सभी चीज़ों के बावजूद मैकइंटायर ने सोशल मीडिया पोस्ट और पॉडकास्ट पर बताया कि ट्रिपल एच के कारण उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। अब द रॉक के क्रेडिट लेने की कोशिश की लेकर बात सामने आई है।

Ad

Ringside News की हालिया रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा देखने को मिला है। इसमें बताया गया है कि द रॉक ने ड्रू मैकइंटायर के WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का क्रेडिट लेने की कोशिश की है, जबकि ट्रिपल एच ने स्कॉटिश स्टार को अपने साथ बनाए रखने के लिए डील को लेकर बहुत मेहनत की थी।

WWE के एक सोर्स ने बताया कि ड्रू मैकइंटायर ने इसी वजह से यह चीज़ तय करने की कोशिश की है कि सभी को पता चले कि ट्रिपल एच के कारण ही उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट दोबारा साइन किया है। रिपोर्ट द्वारा ग्रेट वन पर कड़े आरोप लगे और बताया गया,

"ड्रू मैकइंटायर ने यह चीज़ तय की है कि सभी को पता चले कि उनकी यह डील ट्रिपल एच के साथ और उनके कारण हुई है, द रॉक की वजह से नहीं है। द रॉक ने इस चीज़ का क्रेडिट लेने की कोशिश की।"
Ad

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने ट्रिपल एच और निक खान की तारीफ की

The Pat McAfee Show पर थोड़े समय पहले ड्रू मैकइंटायर नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने बताया था कि वो कभी WWE छोड़ने की प्लानिंग नहीं कर रहे थे। उन्होंने ट्रिपल एच और निक खान की तारीफ की और बताया कि उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने में अहम किरदार निभाया। इसके अलावा स्कॉटिश स्टार ने थोड़े समय पहले ट्रिपल एच के साथ एक पोस्ट शेयर करके भविष्य में जबरदस्त काम करने के संकेत दिए थे

आप नीचे ड्रू मैकइंटायर की यह सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications