'अंत मैच में होना जरूरी नहीं'- WWE में Cody Rhodes के साथ स्टोरी को लेकर The Rock का अजीबोगरीब बयान

WWE
द रॉक का खास बयान (Photo: X@SKWrestling_)

The Rock Addressed His Story With Cody Rhodes: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार रहा। द रॉक (The Rock) ने एंट्री की। उन्होंने अपनी कुछ बातें रखकर कोडी रोड्स को बुलाया। पहले उन्होंने मौजूदा चैंपियन की तारीफ की लेकिन बाद में उन्हें सदमे में डाल दिया। रॉक ने कहा कि उन्हें कोडी की आत्मा चाहिए। उन्होंने ये बात कहकर सभी को कंफ्यूज कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो कोडी को उनका चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में द ग्रेट वन से इस सैगमेंट को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने इस स्टोरी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया।

Ad

द रॉक ने अपने एक्शन से इस बार सभी को चौंका दिया है। कोडी रोड्स की आत्मा चाहिए वाली बात तो अब WWE यूनिवर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने अपने बातें भी बहुत ही धमाकेदार अंदाज में कहीं। पहले उन्होंने कोडी की तारीफ की और कहा कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। धीरे-धीरे वो अंतिम प्रकरण की तरफ बढ़े, जहां उनके शब्दों ने पूरी तरह रोमांच पैदा कर दिया। रॉक ने सोचने और समझने का वक्त भी रोड्स को दिया है।

प्रेस-कॉन्फ्रेंस में द रॉक ने कोडी रोड्स के साथ स्टोरीलाइन को लेकर कहा,

प्रो-रेसलिंग की दुनिया में आप सभी जानते हैं कि सबकुछ एक मैच के साथ खत्म होता है। चाहे कुछ भी हो जाए चीजें रिंग में ही खत्म होंगी। मुझे ये चीज बहुत पसंद है जो हमें मिला है। द फाइनल बॉस के कैरेक्टर के साथ बहुत ही अलग चीज है। फाइनल बॉस और कोडी रोड्स की स्टोरी। ये WWE टाइटल को लेकर नहीं है। ये मुकाबला होने के बारे में नहीं है। कोडी रोड्स के साथ कहानी का अंत किसी मैच में होना जरूरी नहीं है। मुझे लगता है कि ये एक रियल में खास जगह है। क्रिएटिव और कैरेक्टर के रूप में आप ये सोचें की कितना मजा आ रहा है।

youtube-cover
Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में होगी द रॉक की एंट्री

द रॉक ने बताया है कि वो टोरंटो, कनाडा में होने वाले 1 मार्च को Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में भी आएंगे। उन्होंने कोडी रोड्स से वहां पर जवाब देने के लिए कहा है। अब चीजें काफी अलग हो गई हैं। कोडी और रॉक की स्टोरी में बहुत मजा आने वाला है। WWE ने जरूर कोई ना कोई तगड़ा प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications