The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) रेसलिंग में जितने बड़े खलनायक का किरदार करते हैं, असल जिंदगी में वह उतने ही अच्छे इंसान हैं। यह बात वह अक्सर साबित करते आए हैं। उन्होंने हाल में इसका प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीतते हुए उन्हें खुश किया। WWE दिग्गज द रॉक मेक-ए-विश के साथ काम कर रहे थे, जहां पर उन्हें नेओमी नाम की दो साल की बच्ची का बेहद प्यारा सा संदेश प्राप्त हुआ। वह रॉक से मोआना की फिल्म में से मायो नाम के किरदार के "यू आर वेलकम" नाम के गीत को सुनना चाहती थीं। नेओमी अस्पताल में ब्रेन डिसऑर्डर से मुकाबला कर रही हैं।द रॉक ने मोआना नाम की फिल्म में मायो के किरदार को अपनी आवाज से और यादगार बना दिया था। रॉक ने इस किरदार के सारे गीत भी खुद ही गाए थे, जो कि उनके एक्शन रोल से बिल्कुल अलग था। वह इस फिल्म के दूसरे हिस्से में भी शामिल होंगे। रॉक ने नेओमी के लिए कहा,"आप सब जानते हैं कि बाहर कितनी आवाजें और गलत चीजें हैं। मुझे ऐसा लगता है कि पॉजिटिव एनर्जी, मोआना और लाइट किसी भी इंसान के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। यह उन बच्चों के लिए बिल्कुल सच है, जो अभी मुश्किलों से लड़ रहे हैं। नेओमी, मैं आशा करता हूं कि आप इस गीत को सुनकर मुस्कुराएंगी और अंकल मायो किसी भी समय आपके लिए 'यू आर वेलकम' गाएंगे।" View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज द रॉक WrestleMania XL में टैग टीम मैच का हिस्सा होंगेद रॉक WrestleMania XL में टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं। यह मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 1 में होने वाला है। इस मैच में वह अपने कजिन रोमन रेंस के साथ टीम बनाएंगे। उनके सामने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस होंगे, जिनके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।अगर रोड्स और रॉलिंस अपना टैग टीम मैच हार जाते हैं, तो कोडी रोड्स का नाईट 2 में होने वाला मैच ब्लडलाइन रूल्स के तहत लड़ा जाएगा। वहीं, अगर द रॉक और रोमन रेंस अपना मैच हार जाते हैं तो द ब्लडलाइन, रोड्स के चैंपियनशिप मैच के दौरान रिंगसाइड से बैन रहेगी।