The Rock & Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए इस समय बिल्डअप चल रहा है। द रॉक (The Rock), रोमन रेंस (Roman Reigns), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मुख्य स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। इसी बीच हॉलीवुड मेगास्टार द रॉक के शेड्यूल को लेकर हमेशा ही फैंस के मन में सवाल रहता है। अब उनके और कोडी रोड्स के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर सामने आ रही है।SmackDown के अगले एपिसोड में द रॉक की वापसी का ऐलान देखने को मिल गया है। इसके साथ ही एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कोडी रोड्स भी शो का हिस्सा बनेंगे। WWE ने अमेरिकन नाईटमेयर की अपीयरेंस को अभी तक फाइनल नहीं किया है। इन सभी चीज़ों के बावजूद रॉक और रोड्स आने वाले समय में जरूर बवाल मचा सकते है।हालिया अपडेट के अनुसार द रॉक और Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स सिर्फ इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ही नहीं बल्कि इसके बाद अगले दो हफ्तों तक भी शोज़ का हिस्सा बनेंगे। दोनों ही SmackDown के एपिसोड्स में नज़र आएंगे। इसका सीधा अर्थ है कि रॉक और रोड्स अगले तीन हफ्तों तक ब्लू ब्रांड में आकर WrestleMania के लिए स्टोरीलाइन बिल्ड करेंगे।रोचक चीज़ यह है कि अभी तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के शेड्यूल को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि SmackDown के अगले एपिसोड में ट्राइबल चीफ नज़र आएंगे। WWE SmackDown में The Rock और Roman Reigns के अलावा मिलेंगे कुछ बड़े सरप्राइजकोडी रोड्स के SmackDown में नज़र आने की रिपोर्ट के बारे में काफी चर्चा चल रही है लेकिन WWE ने इसके बारे में अनाउंस नहीं किया है। WWE साफ तौर पर फैंस को SmackDown में बड़ा सरप्राइज देना चाहता है। आपको बता दें कि एक अन्य रिपोर्ट में सैथ रॉलिंस के ब्लू ब्रांड के शो में आने की खबर भी सामने आई थी। यह चीज़ पूरी तरह से संभव है कि जब द रॉक और रोमन रेंस रिंग में मौजूद हो, तो कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस आकर उन्हें कंफ्रंट करें।