'ये सप्ताह भी तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा' - WWE दिग्गज The Rock की बेटी ने किडनैप के बाद एक बार फिर अपने दुश्मन को दी चेतावनी

the rock daughter ava raine
द रॉक की बेटी एक बार फिर NXT में धमाल मचाने को तैयार हैं

The Rock: WWE NXT में पिछले हफ्ते बैकस्टेज थिया हैल (Thea Hail) और टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) का जबरदस्त ब्रॉल हुआ था। इस बीच द रॉक (The Rock) की बेटी ऐवा रैन (Ava Raine) ने एंट्री लेकर थिया को किडनैप कर लिया था।

Ad

अब हैल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड और NXT स्टार नाथन फ्रेज़र के साथ देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा कि वो रैन के हाथों किडनैप होने के बाद अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं।

उन्होंने लिखा:

"मैं किडनैप होने के बाद अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं, लेकिन आज अच्छा लग रहा था इसलिए डिज़नी में घूमने आ गई।"
Ad

ऐवा रैन ने भी थिया के पोस्ट का जवाब देने में देर नहीं लगाई। उन्होंने लिखा:

"ऐसी उम्मीद मत रखना कि अगला हफ्ता तुम्हारे के लिए अच्छा रहेगा।"
Ad

दिग्गज ने कहा कि WWE में Roman Reigns और The Rock का मैच होना चाहिए

Sportskeeda Wrestling के UnSkripted शो पर सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने कहा है कि भविष्य में रोमन रेंस vs The Rock मैच जरूर होना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि द पीपल्स चैंपियन को WWE को खरीदने या कंपनी में पार्टनरशिप पर भी विचार करना चाहिए।

बिल एप्टर ने कहा:

"द रॉक एक बहुत बड़ा नाम है और मैं उनका रोमन के साथ मैच जरूर देखना चाहूंगा। मैं जानता हूं कि वो भी इस मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं। कुछ हफ्तों पहले WWE को बेचने या किसी के साथ पार्टनरशिप की खबरें चल रही थीं। मुझे लगता है कि द रॉक की कंपनी, Seven Bucks Productions को WWE के साथ पार्टनरशिप पर विचार करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि रॉक प्रो रेसलिंग बिजनेस को समझते हैं, उन्हें रेसलिंग से प्यार है। इसलिए उन्हें इस फैसले पर विचार जरूर करना चाहिए।"
Ad

कुछ समय पहले WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs The Rock मैच की खबरें चरम पर थीं, लेकिन अब ये लगभग तय हो चला है कि द पीपल्स चैंपियन इस साल मेनिया में मौजूद नहीं होंगे। ट्राइबल चीफ को WrestleMania में कोडी रोड्स के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना पड़ सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications