WWE WrestleMania 41 में John Cena की जीत पर The Rock का आया बयान, कही जबरदस्त बात

WWE
रिंग में जॉन सीना और कोडी रोड्स (Photo: WWE.com)

The Rock Makes Massive Claim: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है। वो रिक फ्लेयर से आगे निकल गए हैं। नाईट-2 के मेन इवेंट में उन्होंनी चीटिंग करते हुए कोडी को मात दी। रोड्स के 378 दिनों के टाइटल रन का अंत हो गया है। पिछले साल मेगा इवेंट में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर टाइटल जीता था। खैर सभी ने सोचा था कि इनके मुकाबले में द रॉक भी आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

Ad

The Pat McAfee शो में हाल ही में द रॉक ने शिरकत की। वहां पर उनसे जॉन सीना के 17वीं बार चैंपियन बनने को लेकर सवाल पूछा गया था। रॉक ने कहा,

जॉन सीना ने 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर खुद को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम घोषित कर दिया है। अब उन्हें आगे बढ़ाने के लिए किसी को पीछे करना ही पड़ेगा। सीना ने मैच में जो किया वो सब अलग बातें हैं। रात के अंत में जिस तरह उन्होंने टाइटल उठाया वो महत्वपूर्ण था। वो नॉर्थस्टार के रूप में था। मुझे ये चीज बहुत पसंद आई। मुझे वो पल बहुत अच्छा लगा। मुझे लगता है कि उनका हील रन और ज्यादा खतरनाक होने वाला है।

youtube-cover
Ad

WWE Backlash 2025 में जॉन सीना का हो सकता है बड़ा मैच

WWE अब Backlash 2025 की तैयारियों में जुट गया है। Raw का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा। जॉन सीना ने एंट्री कर फैंस का मजाक बनाया। अंत में रैंडी ऑर्टन ने पीछे से आकर उन्हें RKO लगाया। ये बहुत ही खास मोमेंट था। फैंस ये चीज देखकर खुश हो गए थे। ऐसा लगता है दोनों के बीच Backlash 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। ऐसा हुआ तो फिर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। 2009 में ऑर्टन और सीना की दुश्मनी जबरदस्त रही थी। उस समय ऑर्टन ने हील के रूप में जबरदस्त काम कर सभी का दिल जीत लिया था। हालांकि, इस बार जॉन हील हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications