The Rock movies: WWE के जरिए प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में पहचान प्राप्त करने वाले ड्वेन "द रॉक" जॉनसन (The Rock) आज दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक बन चुके हैं। उन्होंने 1996 में WWE को जॉइन किया और एटीट्यूड एरा के दौरान कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए।इस दौरान वो वर्ल्ड चैंपियन बने, कई दिग्गज रेसलर्स के साथ काम किया और कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कीं। वहीं साल 2004 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को सफल बनाने के लिए WWE छोड़ने का फैसला लिया और उसी फैसले के कारण आज वो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक बन सके हैं।द रॉक अभी तक Fast & Furious सीरीज, Jumanji सीरीज और The Mummy Returns जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम द रॉक के फिल्मी करियर पर नजर डालते हुए उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे।10) द ममी रिटर्न्स - 443 मिलियन डॉलर्स9) सैन एंड्रेयास - 474 मिलियन डॉलर्स8) फास्ट फाइव - 626 मिलियन डॉलर्स7) मोएना - 687 मिलियन डॉलर्स6) हॉब्स एंड शॉ - 759 मिलियन डॉलर्स5)WWE दिग्गज द रॉक की फास्ट & फ्यूरियस 6 - 788 मिलियन डॉलर्सThere’s a scene in Fast and Furious 6 where it looks like a tiny Dwayne Johnson is talking to a big Vin Diesel *but then Dwayne is big and Vin is tiny* and I can’t stop thinking about it.@TheRock @justinlin @TheFastSaga pic.twitter.com/RJ8JgcP2qU— Mark Huffman (@durdsden) April 2, 2021फास्ट & फ्यूरियस मूवी सीरीज के दुनिया में करोड़ों फैंस हैं। इस सीरीज का छठा पार्ट साल 2013 में रिलीज़ हुआ था, जिसमें द रॉक ने DSS एजेंट ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाया था। द रॉक इससे पहले भी इस सीरीज की फिल्म में काम कर चुके थे, लेकिन उनकी "फास्ट फाइव" फिल्म इतनी कमाई नहीं कर पाई थी।Sometimes, the unscripted scenes, — are the best ones.What's your favorite moment from #Fast6? #TBT @Ludacris @Tyrese @TheRock pic.twitter.com/tvx5ijkW30— #FastFamily (@FastFamily) November 5, 2020इस फिल्म में उन्होंने पॉल वॉकर, विन डीजल और टायरीज़ गिब्सन जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। फिल्म ने कुल मिलकर 788 मिलियन यूएस डॉलर्स से अधिक की कमाई की है, जिसने इसे द रॉक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनाया है।4)जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल - 801 मिलियन डॉलर्सGo see this movie it is amazing. I watched it tonight and @KevinHart4real and @TheRock did an outstanding job with their performances in this film. Call up the family and tell them to plan a movie night to go see Jumanji: The Next Level pic.twitter.com/sjLhbgsMvU— TrueJ (@TrueJMusic) December 14, 2019जुमांजी सीरीज की "जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल" फिल्म साल 2019 में आई थी, जिसमें उन्होंने डॉक्टर ब्रेवस्टोन का किरदार निभाया था और द रॉक इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी रहे। इस फिल्म में उन्होंने केविन हार्ट और कैरेन गिलन जैसे नामी एक्टर्स के साथ काम किया था और इस फिल्म ने दुनिया भर से 801 मिलियन यूएस डॉलर्स की कमाई की थी। ये अभी तक द रॉक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है।3)जुमांजी: वेलकम टू द जंगल - 995 मिलियन डॉलर्सJumanji: Welcome to the Jungle : #FNEmoviemonth (12 of 30) @TheRock #Jumanji #Jumanji2 #JumanjiWelcomeToTheJungle #WelcomeToTheJungle https://t.co/xGXYCECA9a pic.twitter.com/ceqTbEH5x2— Geek Mentality Mike (@geekmentality) June 13, 2018ये जुमांजी सीरीज की पहली फिल्म रही, जिसमें द रॉक ने अभिनय किया था और इसमें उन्होंने डॉक्टर ब्रेवस्टोन का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने दुनिया भर से 995 मिलियन यूएस डॉलर्स की कमाई की है। ये पूर्व WWE सुपरस्टार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक तो है ही और साथ ही ये जुमांजी सीरीज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है। इस कॉमेडी फिल्म में केविन हार्ट, निक जोनस और कैरेन गिलन ने भी काम किया था।2)द फेट ऑफ द फ्यूरियस - 1.23 बिलियन डॉलर्सBehind Fate of the Furious. @TheRock @missnemmanuel pic.twitter.com/hc4D8rthbR— Velozes e Furiosos 9 #F9 (@VelozesBrasil) February 16, 2021द फेट ऑफ द फ्यूरियस, 'फास्ट & फ्यूरियस' सीरीज की फिल्म है जो साल 2017 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने विन डीजल, जेसन स्टैथम और मिशेल रोड्रीगेज़ जैसे नामी एक्टर्स के साथ काम किया था। इस फिल्म की कुल कमाई 1.23 बिलियन डॉलर्स रही। ये अभी तक 'फास्ट & फ्यूरियस' सीरीज की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इस सीरीज की उन 2 फिल्मों में से एक भी है, जिसकी कमाई 1 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा रही।1)फ्यूरियस 7 - 1.5 बिलियन डॉलर्स"Toretto, — I'll see you soon."A look back at one of the greatest moments in @TheFastSaga history! #TBT #FastFive @TheRock pic.twitter.com/SsqaHgwXN8— #FastFamily (@FastFamily) October 29, 2020साल 2015 में रिलीज़ हुई 'फास्ट & फ्यूरियस' सीरीज की फ्यूरियस 7 फिल्म अभी तक इस सीरीज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने 1.5 बिलियन डॉलर्स की कमाई की है। इसकी गिनती हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के टॉप-10 में की जाती है। ये रॉक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और साथ ही ये अभी तक 'फास्ट & फ्यूरियस' सीरीज की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है।