WWE दिग्गज The Rock ने अपनी नई मूवी के लिए किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, नए लुक में पहचानना हुआ मुश्किल 

क्या मूवी की शूटिंग की वजह से द रॉक WWE में इस साल नज़र नहीं आएंगे?
क्या मूवी की शूटिंग की वजह से द रॉक WWE में इस साल नज़र नहीं आएंगे?

WWE Legend The Rock New Look: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने हाल ही में अपनी नई मूवी The Smashing Machine के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। रॉक गंजे हैं लेकिन इस मूवी के फर्स्ट लुक में उनके सिर पर बाल नज़र आ रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें नए लुक में पहचानना काफी मुश्किल है।

Ad

फाइनल बॉस ने इस साल WrestleMania में जमकर बवाल मचाया था। उन्होंने इस इवेंट के नाईट 1 में कोडी रोड्स को पिन करके टैग टीम मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस वजह से रोमन रेंस को नाईट 2 में ब्लडलाइन रूल्स मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने का मौका मिला था।

इसके बावजूद दिग्गज WrestleMania XL नाईट 2 में रोमन को कोडी के हाथों हारने से नहीं रोक पाए थे। जैसा कि हमने बताया कि द रॉक अपनी नई मूवी The Smashing Machine में बिल्कुल अलग लुक में नज़र आ रहे हैं। यह मूवी MMA लैजेंड मार्क कर्र पर आधारित है जिन्हें कई लोग इस स्पोर्ट का आइकॉन मानते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस मूवी से जुड़े एक तस्वीर में रॉक रिंग कॉर्नर में बैेठे नज़र आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया,

"बेनी सैफडी की The Smashing Machine मूवी का फर्स्ट लुक जिसमें द रॉक के अलावा एमिली ब्लंट नज़र आने वाली हैं।"
Ad

WWE दिग्गज द रॉक The Smashing Machine के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं

द रॉक The Smashing Machine फिल्म में दो बार के UFC हैवीवेट चैंपियन और Val Tedo हैवीवेट चैंपियन मार्क कर्र के रोल के साथ न्याय करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। WWE दिग्गज रॉक ने अपनी MMA स्किल्स सुधारने के लिए ट्रेनिंग कैम्प सेटअप कर लिए हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अभी तक अपने प्रोगेस को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं संतुष्ट नहीं हूं। इस गेम को मैं एक स्टूडेंट की तरह ले रहा हूं, मैं हर दिन ज्यादा-से-ज्यादा सीखने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए UFC और Val Tudo हैवीवेट चैंपियन मार्क कर्र और MMA के सभी संस्थापक को सम्मान और श्रद्धांजलि देना काफी सम्मान की बात है।"

उन्होंने आगे कहा,

"हमारा नया क्रू जाने के लिए पूरी तरह तैयार है और हर कोई इस हफ्ते प्रोडक्शन को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications