WWE में The Rock की वापसी की वजह से टूटा बड़ा रिकॉर्ड, पीपल्स चैंपियन ने जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए फैंस को दिया श्रेय 

द रॉक आने वाले समय में भी WWE में दिखाई दे सकते हैं
द रॉक आने वाले समय में भी WWE में दिखाई दे सकते हैं

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने Raw Day 1 में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था। रॉक की वापसी की वजह से WWE का बड़ा रिकॉर्ड टूट चुका है। दिग्गज ने अब इस चीज़ को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को इसका श्रेय दिया है। Raw Day 1 में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल (Jinder Mahal) की भी वापसी देखने को मिली थी और एरीना में मौजूद दर्शक उन्हें वापसी करते हुए देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

Ad

जिंदर ने रिंग में एंट्री करने के बाद यूएस के बारे में भला-बुरा कहकर दर्शकों को गुस्सा दिला दिया था। इसके बाद द रॉक ने चौंकाने वाली वापसी की थी और उन्होंने प्रोमो देते हुए महल की बेइज्जती कर दी थी। यही नहीं, पीपल्स चैंपियन का इंडस शेर मेंबर के साथ ब्रॉल भी देखने को मिला था और इस दौरान दिग्गज का पलड़ा भारी रहा था।

Ad

बता दें, द रॉक के रिटर्न को सोशल मीडिया पर 171 मिलियन बार देखा गया है। अब WWE ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि रॉक की वापसी की वजह से कंपनी का पुराना सोशल मीडिया रिकॉर्ड टूट गया है। पीपल्स चैंपियन ने इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा,

"शानदार चीज़। इसका श्रेय लोगों को जाता है। वो रिकॉर्ड तोड़ते हैं, मैं नहीं। मैं केवल कूल दिखने की कोशिश करता हूं, गलती करने से बचने और कम गाली देने की कोशिश करता हूं।"

WWE SmackDown में Paul Heyman ने Roman Reigns की तरफ से The Rock को दिया जवाब

Ad

WWE Raw Day 1 में The Rock द्वारा हेड ऑफ द टेबल का जिक्र किए जाने के बाद उम्मीद थी कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में इस चीज़ को लेकर बात करेंगे। हालांकि, ब्लू ब्रांड में पॉल हेमन ने रोमन की तरफ से रॉक को जवाब दिया। उन्होंने कहा,

"द रॉक ने रोमन रेंस का जिक्र किया क्योंकि रॉक हेड ऑफ द टेबल पर बैठना चाहते हैं। हेड ऑफ टेबल पर बैठने का मौका उस शख्स को मिलेगा जिसे डिनर ऑफ रेलेवेंसी पर आमंत्रित किया जाएगा। द रॉक को नहीं बुलाया गया है ना ही उन्हें कभी बुलाया जाएगा क्योंकि वो दूसरे लोगों की तरह ही हैं। वो सुर्खियों में आने के लिए शॉर्टकर्ट ढूढ़ रहे हैं। इस दुनिया में वायरल होने के लिए केवल दो चीज़ें हैं। पहला यह है कि टेलर स्विफ्ट को डेट करना और दूसरा रोमन रेंस को ललकाराना।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications