WWE Raw Netflix डेब्यू-WrestleMania 41 में The Rock की एंट्री पर अपडेट, रिपोर्ट में बड़ी खबर

WWE
WWE दिग्गज को लेकर अहम खबर (Photo: WWE.com)

Update The Rock Raw Netflix Debut And WrestleMania 41 Status: साल 2024 में WWE में द रॉक (The Rock) का जलवा देखने को मिला। WrestleMania XL के दोनों दिन वो एक्शन में नज़र आए। Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में भी उनकी उपस्थिति देखने को मिली। अब बारी अगले साल की है। WrestleMania 41 के लिए उनकी स्थिति महान रहस्यों में से एक बन गई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे। आए दिन इसे लेकर चर्चाएं चलती रहती हैं। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि वो Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड और WrestleMania 41 का हिस्सा होंगे या नहीं।

Ad

Wrestling Observer Radio पर दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने अनुमान लगाया है कि फैंस 2025 में द ग्रेट वन से क्या उम्मीद कर सकते हैं। मैल्टज़र ने कहा,

मुझे नहीं पता कि द रॉक Raw के Netflix डेब्यू पर दिखेंगे या नहीं। मुझे लगता है कि वो किसी ने किसी रूप में शो में शामिल होंगे लेकिन इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है। मुझे ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है। मेरे हिसाब से ये एक ऐसी जगह है जहां Netflix खुद उन्हें वहां पर देखना चाहता है। रॉक क्या करने जा रहे हैं वो उनके शेड्यूल पर निर्भर रहेगा।

मैल्टजर ने WrestleMania 41 में द रॉक की उपस्थिति पर कहा,

मुझे उम्मीद है कि वो WrestleMania 41 में रहेंगे। वो अगर रेसलिंग नहीं करेंगे तो फिर किसी अन्य रोल में रहेंगे। मुझे यकीन है कि वो मेनिया में होंगे। सवाल ये है कि उनका मुकाबला होगा या नहीं। अब ये चीज उनके ऊपर ही निर्भर करेगी। मुझे बिल्कुल नहीं पता कि वो मेनिया में रेसलिंग करने जा रहे हैं या नहीं। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के बाद ही मेरे पास इसका जवाब होगा।
Ad

WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद नहीं दिखे द रॉक

अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood इवेंट के अंत में द रॉक ने अचानक स्टेज एरिया पर एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने कोडी रोड्स, रोमन रेंस और जिमी उसो को घूरकर देखा। इसके बाद द ग्रेट वन ने कुछ इशारे किए और चले गए। तब से अभी तक WWE टीवी पर वो नज़र नहीं आए हैं। अब देखना होगा कि उनकी वापसी कब होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications