WrestleMania XL की सफलता के बाद WWE ने The Rock के ऊपर की पैसों की बरसात, करोड़ों के बोनस के बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश

WWE दिग्गज द रॉक को लेकर आई बड़ी खबर
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर आई बड़ी खबर

The Rock: WWE में द रॉक (The Rock) को उनके लेटेस्ट रन के लिए TKO ग्रुप होल्डिंग्स कॉन्ट्रैक्ट के हिस्से के रूप में एक बड़ा बोनस मिला है। इस बोनस के बारे में जानकर आपको हैरानी हो जाएगी।

Ad

द ग्रेट वन ने इस साल की शुरूआत में कंपनी में वापसी की। उन्होंने कोडी रोड्स की WWE WrestleMania XL जगह पर कब्जा किया। हालांकि, ये बात फैंस को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। कंपनी को फिर अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा। रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ राइवलरी शुरू करने के लिए इसके बाद रॉक द ब्लडलाइन में शामिल हो गए। WrestleMania XL नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का सामना रॉलिंस और कोडी के साथ हुआ। दोनों ने बड़ी जीत हासिल की।

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में द रॉक ने कोडी के प्रति अपनी सराहना दिखाई। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो अब कुछ समय के लिए ब्रेक पर जाएंगे लेकिन कोडी रोड्स के साथ राइवलरी शुरू करने के लिए फिर से वापसी करेंगे।

United States Securities and Exchange Commission की एक नई फाइलिंग से पता चला है कि द रॉक को अपने नए WWE रन के लिए TKO ग्रुप होल्डिंग्स स्टॉक के 96,558 शेयर मिले। Wrestlenomics के ब्रैंडन थस्टर्न के मुताबिक, द फाइनल बॉस के नए शेयरों की कीमत $9.41M (करीब 78 करोड़) है।

Ad

WWE को द रॉक की वजह से हुआ फायदा

द रॉक ने इस बार Road to WrestleMania के दौरान अलग लेवल पर काम किया। हील के रूप में उनका काम सभी को पसंद आया। उनकी वजह से कंपनी को बहुत फायदा हुआ। वीकली शोज की व्यूअरशिप भी शानदार रही। कोडी रोड्स के खिलाफ द ग्रेट वन ने पूरी तरह पर्सनल राइवलरी निभाई। उन्होंने लगातार उनकी मां पर भी तंज कसे।

Raw के एक एपिसोड में द रॉक ने पार्किंग एरिया में कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था। उस क्लोजिंग सैगमेंट को सभी ने पसंद किया था। उन्होंने कोडी की हालत खराब कर दी थी। मेनिया से पहले अंतिम रेड ब्रांड के एपिसोड में भी रॉक और रोमन रेंस ने मिलकर कोडी और सैथ रॉलिंस के ऊपर बेल्ट से हमला किया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications