WWE दिग्गज The Rock के रिंग में वापस आने पर बुरी खबर, फैंस को करना पड़ेगा लंबा इंतजार?

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक को लेकर अपडेट (Photo: WWE.com)

The Rock In-Ring Return Update: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) अभी एक्शन से पूरी तरह दूर हैं। उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में अपना आखिरी मैच लड़ा था और इसके बाद से फैंस उन्हें दोबारा रिंग में देखना चाहते हैं। उनके इन-रिंग भविष्य पर सवाल हैं। द रॉक WWE Raw के Netflix डेब्यू शो पर बतौर बेबीफेस नज़र आए थे। उन्होंने कोडी रोड्स के साथ अपनी दुश्मनी को खत्म करने के संकेत देकर उनकी तारीफ की। उन्होंने रोमन रेंस को ट्राइबल कॉम्बैट मैच के बाद उला फाला पहनाया। इसी वजह से रॉक के रिंग में वापस आने पर सवालिया निशान है।

Ad

WrestlePurists के Ibou ने अपनी रिपोर्ट में एक बुरी खबर दी है। एक रेसलिंग फैन ने उनसे पूछा कि आखिर द रॉक और कोडी रोड्स के बीच दुश्मनी को पूरी तरह से खत्म करने का क्या कारण था? इसपर उन्होंने सटीक जवाब देते हुए क्लियर किया कि द रॉक को पता नहीं है कि वो दोबारा रेसलिंग कब करने वाले हैं। यह एक तरह से संकेत है कि रॉक का अभी लड़ने का कोई प्लान नहीं है और ऐसे में फैंस को उनके अगले मैच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा,

"द रॉक को बिल्कुल नहीं पता है कि वो अगली बार रेसलिंग कब करेंगे।"

आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

द रॉक के Moana फिल्म के रीशूट हैं और इसी वजह से संभावित तौर पर वो WrestleMania 41 को मिस कर सकते हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि उन्हें इस प्रीमियम लाइव इवेंट के वीडियो पैकेज में शामिल किया गया था। इतने व्यस्त शेड्यूल के कारण अगर वो इन-रिंग एक्शन में नहीं आ पाते हैं, तो भी उन्हें WWE WrestleMania 41 में अपनी नॉन-रेसलिंग अपीयरेंस देनी चाहिए।

WWE दिग्गज द रॉक से मैच पर रोमन रेंस ने थोड़ी चुप्पी

Raw के Netflix डेब्यू के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। इस बीच रोमन रेंस ने द रॉक से मैच पर बात की। उन्होंने कहा,

"मुझे किसी भी चीज के हिंट देने की जरूरत नहीं है। आप लोग हमारे लिए वो कर देते हैं। हम इंटरनेट को उनकी चीजें करने देंगे। यह इस चीज के पूरे महत्व को खत्म कर देगा। अगर मैंने हां या ना बोला, तो इंटरनेट पर मौजूद लोग अपना काम नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से हमें देखना होगा कि क्या होता है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications