The Rock Reveals Real Reason: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। सीना ने कोडी को हराकर उनके टाइटल रन का अंत किया। सभी को लगा था कि मुकाबले में द रॉक की एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। द ग्रेट वन ने सभी को निराश किया। ट्रेविश स्कॉट ने आकर मुकाबले में दखलअंदाजी जरूर की थी। खैर अब रॉक ने मेनिया में अपनी अनुपस्थिति का कारण बता दिया है।
Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। द रॉक के इशारे पर उन्होंने ये कारनामा किया था। रॉक ने इनकी राइवलरी काफी मजेदार बना दी थी। सभी को लगा था कि इसके बाद रॉक लगातार टीवी पर आएंगे लेकिन वो नहीं आए। मेगा इवेंट में भी उन्होंने दस्तक नहीं दी। रॉक का ये बहुत ही गलत कदम रहा था।
The Pat McAfee शो में मेगा इवेंट में ना आने को लेकर द रॉक ने कहा,
उन्हें मुझे बुलाने की जरूरत नहीं है। वो जानते हैं कि मैं कब उनके पास आता हूं। ट्रिपल एच और निक खान भी। हम इनके फीनिश में द फाइनल बॉस को डाल सकते थे लेकिन फिर हम कहां जाएंगे। मेरे पास अन्य चीजें भी हैं। इस कारण से ही मैं वहां पर मौजूद नहीं था।
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना ने रचा इतिहास
WrestleMania 41 में जॉन सीना ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीता। पहले रिक फ्लेयर के साथ वो बराबरी पर चल रहे थे। अब वो उनसे आगे निकल गए हैं। सीना के करियर की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, उन्हें टाइटल जीतने के लिए चीटिंग करनी पड़ी। सीना ने कोडी को पहले लो-ब्लो लगाया और फिर उनके ऊपर टाइटल से हमला कर दिया था। सीना की जीत में ट्रेविश स्कॉट का भी बहुत बड़ा रोल रहा है। ऐसा लगता है कि जॉन का अगला मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीना को जबरदस्त आरकेओ ऑर्टन ने लगाया। इन दोनों की राइवलरी में आगे बहुत मजा फैंस को आने वाला है।