WWE दिग्गज The Rock ने Elimination Chamber 2024 का हिस्सा बनने के दिए संकेत, दो टॉप Superstars की बेइज्जती करते हुए दी धमकी

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक का बड़ा बयान सामने आया
WWE दिग्गज द रॉक का बड़ा बयान सामने आया

The Rock: WWE का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) इवेंट अब कुछ दिनों दूर है। इस शो का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। यहां कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) दिखाई देंगे। द रॉक (The Rock) ने अब इन दोनों स्टार्स की जमकर बेइज्जती की और उनकी हालत खराब करने का दावा किया है। ग्रेट वन ने इसी बीच Elimination Chamber का हिस्सा बनने के संकेत भी दिए हैं।

Ad

WWE द्वारा द रॉक से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की गई। इसमें रॉक ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर नज़र आने को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"ऑस्ट्रेलिया में कुछ बकवास चीज़ें होने वाली हैं। कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस दोनों वॉलर इफेक्ट शो पर जाएंगे। मुझे आपकी (फैंस), कैमरे और माइक्रोफोन को पकड़ने वाले इन लोगों की मदद चाहिए। मैं चाहता हूं कि आप पर्थ को यह बताएं कि कुछ बकवास चीज़ें होने वाली हैं। अगर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस बेतुकी बातें करेंगे, तो आप द रॉक को बता दीजिएगा। मैं आपको बताता हूं, इसके बाद क्या होगा, मैं दोनों की हालत खराब कर दूंगा।"

द रॉक ने बताया कि Elimination Chamber के दौरान अगर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस उन्हें लेकर ज्यादा बकवास करते हैं, तो वो वहां जाकर उनकी हालत खराब करेंगे। उन्होंने कहा,

अगर वो इस तरह की बात करते हैं, तो मैं इंटरव्यू खत्म होने से पहले पर्थ जाऊंगा और उनकी हालत खराब कर दूंगा। आप यह मत सोचिए कि द रॉक इतनी जल्दी वहां कैसे पहुंच पाएंगे। मैं जादू कर सकता हूं। मैं पर्थ के बारे में यही बोलना चाहता हूं। पर्थ, ऑस्ट्रेलिया तैयार हो जाइए, क्योंकि WWE वहां आ रहा है। अगर वो दोनों मूर्ख, बकवास बातें करते हैं, तो मुझे जरूर बताइएगा।"

आप नीचे पूरी क्लिप देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज The Rock अब The Bloodline का हिस्सा बन गए हैं

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस ने बताया था कि द रॉक अब आधिकारिक तौर पर ब्लडलाइन का हिस्सा बन गए हैं। बाद में रॉक ने आकर फैंस की बेइज्जती की और बताया कि ब्लडलाइन डॉमिनेट करने वाला है। बाद में रॉक और ब्लडलाइन के सदस्यों ने हाथ ऊपर करके साथ में सेलिब्रेट किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications