The Rock WrestleMania Status Revealed: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि द रॉक शो का हिस्सा बनेंगे, या नहीं। Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद से ही द रॉक (The Rock) एक्शन से दूर हैं। अब एक हालिया रिपोर्ट द्वारा द रॉक के WrestleMania 41 का हिस्सा बनने की संभावना को लेकर ब्लॉकबस्टर अपडेट दिया।
WrestleBinge पर WrestleVotes Radio के हालिया एपिसोड के दौरान JoeyVotes और TC ने द रॉक की WrestleMania 41 अपीयरेंस के बारे में बात की। यह बात सभी को पता है कि Elimination Chamber 2025 के बाद से ही द रॉक के जॉन सीना के हील टर्न में रोल को लेकर ज्यादा कुछ बात नहीं हुई है। कोडी रोड्स ने भी इसका उतना जिक्र नहीं किया है।
JoeyVotes ने बताया कि द रॉक को असल में WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए प्लान किया गया है। हालांकि, इस शो में उनका किरदार अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं है। बैकस्टेज मौजूद लोगों को फाइनल बॉस के मेनिया से जुड़े प्लान के बारे में अंदाजा है। WWE चीजों को लेकर सस्पेंस बनाए रखने की कोशिश में है। ऐसे में फैंस को सरप्राइज मिल सकता है। रिपोर्ट से एक चीज तो क्लियर है कि ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रॉक जरूर आ सकते हैं।
WWE WrestleMania में जॉन सीना को जीत दिलाने में मदद करेंगे द रॉक?
द रॉक के कहने पर ही Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने हील टर्न ले लिया था। फाइनल बॉस, सीना और ट्रैविस स्कॉट ने मिलकर बाद में कोडी रोड्स पर खतरनाक अटैक किया था। जॉन ने आखिर रॉक को अपनी आत्मा बेच दी। इसी वजह से अब अगर सीना को जरूरत है, तो द रॉक को उनकी मदद के लिए जरूर सामने आना चाहिए।
WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 2 के मेन इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में द रॉक वापसी कर सकते हैं। वो आकर जॉन को अपने दुश्मन कोडी के खिलाफ जीत दिला सकते हैं। ऐसा होता है, तो फिर जॉन 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने और इतिहास रचने में सफल हो जाएंगे।