'मेरी एंट्री का फैसला अंतिम समय...'- WWE WrestleMania में रोमन रेंस का वर्चस्व खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले दिग्गज का खुलासा

WWE
WWE दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान (Photo: WWE.com)

The Undertaker On Last Minute WrestleMania XL Appearance: WWE WrestleMania XL में इस बार द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अचानक आकर सभी को चौंका दिया था। अब इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टेकर ने बताया कि कैसे ये निर्णय अंतिम समय में लिया गया था।

Ad

WrestleMania XL नाईट 2 में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मुकाबले में काफी बवाल मचा था। रोड्स की मदद के लिए अंडरटेकर ने भी एंट्री की। उन्होंने अंधेरे में गायब होने से पहले द रॉक को खतरनाक चोकस्लैम दिया।

अंडरटेकर ने अब बताया है कि फिलाडेल्फिया में होने वाले प्रोग्राम से कुछ महीने पहले उनकी एंट्री का प्लान नहीं बनाया गया था। "Mighty" Demetrious Johnson को दिए गए इंटरव्यू में टेकर ने खुलासा किया कि इवेंट से कुछ दिन पहले ट्रिपल एच के साथ इस चीज को लेकर चर्चा हुई थी। उनके अनुसार,

मुझे लगता है कि मंगलवार देर रात में हमारी बात हुई। ट्रिपल एच का मेरे पास फोन आया। उन्होंने कहा कि हम आपकी एंट्री के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। ये सचमुच क्लियर बात नहीं थी। मैंने इसके बाद कहा कि अगर ऐसा कुछ है जो मैं कर सकता हूं तो मेरा ध्यान बिल्कुल नहीं भटकेगा। मैं इसमें जरूर शामिल होना चाहूंगा। मैं वहां रहूंगा और मुझे कुछ भी करने में खुशी होगी।

टेकर ने आगे कहा,

मैं रविवार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ एरीना में बैठकर WrestleMania XL देख रहा था। अचानक मुझे लगा कि मेरा फोन बंद हो रहा है, मैंने उसे देखा और कहा कि मैं थोड़ी देर में वापस आऊंगा। खैर इसके बाद मैं जल्दी सीढ़ी से नीचे गया और सभी से मिला। मैंने पता किया कि डील क्या है। ये चीज बहुत ही तेजी से उस दौरान हुई।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का हुआ था अंत

टेकर ने बता दिया है कि WrestleMania XL में उनकी एंट्री का निर्णय अंतिम समय में लिया गया था। इवेंट के दिन ही ये चीज तय की गई थी। खैर WWE में रोमन रेंस का वर्चस्व खत्म करने में अंडरटेकर ने बड़ी भूमिका निभाई। कोडी रोड्स को उनकी वजह से फायदा मिला। अंत में रोड्स ने रोमन को हराकर उनके 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत कर इतिहास रचा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications