The Undertaker की बड़ी घोषणा, WWE के इस शो में होगी धमाकेदार एंट्री, फैंस की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

WWE
द अंंडरटेकर की आई खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

The Undertaker Makes Big Announcement: WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अपने धमाकेदार काम से करीब तीन दशक तक फैंस का खूब मनोरंजन किया। कुछ साल पहले उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि, अभी भी वो बीच-बीच में WWE रिंग में आकर सभी को सरप्राइज देते रहते हैं। दिग्गज ने इस बार सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है। एक पोस्ट में उन्होंने हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स को टैग किया और बताया कि वो आगामी शो में दिखाई देंगे।

Ad

6 जनवरी, 2025 को हुए Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रिया ने जीत का जश्न शानदार अंदाज में मनाया क्योंकि द अंडरेटकर ने बाइक पर एंट्री की। दोनों के बीच जबरदस्त मोमेंट देखकर फैंस खुश हो गए थे। टेकर ने एक बार फिर WWE शो में आने को लेकर अपनी बात रख दी है। शायद इस खबर को सुनकर WWE यूनिवर्स में खुशी की लहर दौड़ गई होगी।

Ad

WWE NXT के लेटेस्ट शो के दौरान सोशल मीडिया पर अंडरेटकर ने कहा कि Roadblock एक अच्छा शो बनने जा रहा है, जिसका आयोजन 11 मार्च को होगा। टेकर ने बताया कि वो मैडिसन स्क्वायर गार्डन के थिएटर में एक्शन देखने के लिए मौजूद रहेंगे। दिग्गज के अनुसार,

WWE Roadblock एक अच्छा शो है। शॉन माइकल्स मैं अगले हफ्ते इसे देखने के लिए मैडिसन स्क्वायर गार्डन के थिएटर में मौजूद रहूंगा।
Ad

WWE NXT में द अंडरटेकर दिखा चुके हैं अपना जलवा

द अंडरटेकर पहले भी NXT में आ चुके हैं। 10 अक्टूबर, 2023 के एपिसोड में उन्होंने कार्मेलो हेज के खिलाफ मैच के बाद मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर पर हमला किया था। टेकर ने अब Roadblock देखने की बात कह दी है। वो शो में कोई मुख्य भूमिका भी निभा सकते हैं। WWE ने जरूर उनके लिए कोई ना कोई प्लान बनाया होगा। अगर इवेंट में किसी पल उन्होंने एंट्री कर ली तो फिर ये भी बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। फैंस उन्हें देखकर खुश हो जाएंगे। कंपनी को भी इससे तगड़ा फायदा हो सकता है। आपको बता दें Roadblock के लिए WWE द्वारा बड़े मैचों का ऐलान किया गया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications