The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने इस बार ओमोस (Omos) की तारीफ की। अंडरटेकर को उनसे बहुत अपेक्षा है। ओमोस का फ्यूचर कंपनी में आगे अच्छा रहेगा। पिछले कुछ महीनों से वो चर्चा में भी चल रहे हैं। हालांकि अभी भी उन्हें अपने इन-रिंग वर्क पर ध्यान देना है। ओमोस इस समय अपने करियर के सबसे मैच की तैयारी में लगे हुए है। WrestleMania 39 में उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि इतनी जल्दी उन्हें लैसनर के साथ मैच मिल जाएगा। ये कहीं ना कहीं बड़ा सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है। Alex McCarthy से हाल ही में बातचीत के दौरान अंडरटेकर ने ओमोस की तारीफ की। उन्होंने कहा, मैं ओमोस से बहुत अपेक्षा रख रहा हूं। वो अपने टैलेंट को निखार रहे हैं। वो बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं। हालांकि इस समय वो एक बैड गाय का रोल निभा रहे हैं लेकिन बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वो एक स्पंज है। वो खुद फ्यूचर के लिए अच्छा होना चाहते हैं। Alex McCarthy@AlexMcCarthy88The Undertaker on Omos: "I’m really high on Omos. He’s still developing that talent and my gosh what a great human being he is. Actually, I'm killing him off cause he’s a bad guy right now, but he is a really nice human being and he is a sponge, he wants to get better."1126क्या WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर को ओमोस धराशाई कर देंगे?कई लोगों को लगता है कि WrestleMania 39 में वो ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे। ऐसा हुआ तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। वैसे जब इस मैच का ऐलान हुआ था तब कोई भी खुश नज़र नहीं आया था। कई लोगों को कहना है कि लैसनर की कमजोर बुकिंग इस बार की गई है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में दोनों का आमना-सामना भी हुआ था। लैसनर के ऊपर ओमोस भारी पड़े थे। ओमोस ने उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया था। ये देखकर खुद ब्रॉक भी चौंक गए थे। यहां से ऐसा लगा कि मेनिया में लैसनर को ओमोस द्वारा कड़ी चुनौती मिलेगी। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों के बीच अच्छा मैच होना चाहिए। अगर ये मुकाबला अच्छा नहीं हुआ तो फैंस का गुस्सा जरूर फूटेगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ सोचकर ही इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया होगा। मुकाबले में बड़ा सरप्राइज भी देखने को मिल सकता है। Peacock@peacockWolf gets the winner of Brock Lesnar vs. Omos. @WWE, let's make it happen.41366Wolf gets the winner of Brock Lesnar vs. Omos. @WWE, let's make it happen. https://t.co/HE6kTB5OMiWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।