"यह चीज़ मुझे गुस्सा दिलाती है"- WWE दिग्गज The Undertaker का पूर्व चैंपियन से जुड़ी घटना पर आया बयान, फैंस पर साधा निशाना

Ujjaval
WWE दिग्गज द अंडरटेकर का फैंस पर गुस्सा फूटा
WWE दिग्गज द अंडरटेकर का फैंस पर गुस्सा फूटा

The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) को फैंस बहुत पसंद करते हैं। रेसलिंग जगत में हर कोई उनका काफी ज्यादा सम्मान करता है। अमूमन ट्रेवल करते हुए फैंस की रेसलर्स से मुलाकात हो जाती है। द अंडरटेकर को अपने फैंस से मिलना बहुत पसंद है लेकिन उन्होंने रिया रिप्ली (Rhea Ripley) से जुड़ी एक घटना पर बड़ा बयान दिया है।

Ad

पिछले साल एक वीडियो सामने आई थी, जहां रिया रिप्ली को एयरपोर्ट में फैंस ने रोक लिया था। इसी बीच रिया रिप्ली काफी थकी हुई नज़र आ रही थीं और उन्होंने फैंस से एक मौके पर वहां से जाने के लिए पूछ भी लिया था। इसके बावजूद उन फैंस ने ऑटोग्राफ साइन कराए। यह वीडियो जब वायरल हुई, तो सोशल मीडिया पर कई फैंस गुस्से में नज़र आए।

थोड़े समय पहले WWE Hall of Famer द अंडरटेकर Busted Open पॉडकास्ट पर नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने रिया रिप्ली की एयरपोर्ट वाली वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उनका इसी बीच फैंस पर जमकर गुस्सा फूटा। उन्होंने प्रशंसकों पर निशाना साधते हुए कहा,

"अगर मैं अकेला ट्रेवल कर रहा हूं और परिवार साथ नहीं है, तो फिर मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं फैंस के साथ मिलनसार बर्ताव रखूं। यह (रेसलिंग का) हिस्सा है। मैंने कभी उन लोगों को फैंस माना ही नहीं है। वो पैसे कमाने की कोशिश में हैं। यह चीज़ मुझे बहुत गुस्सा दिलाती है। मैंने ऑनलाइन एक चीज़ देखी, जहां रिया रिप्ली को चेक-इन काउंटर पर रोक लिया गया। यहां एक व्यक्ति लगातार उन्हें एक तस्वीर के बाद दूसरी देते ही जा रहा था। इस चीज़ से मुझे काफी गुस्सा आया। सभी को पता है कि सुबह 6 बजे फ्लाइट पकड़ने की कोशिश करने पर किस तरह से महसूस होता है। यह चीज़ काफी खराब होती है।"
Ad

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने रिया रिप्ली को जमकर की तारीफ

कुछ हफ्तों पहले Six Feet Under पॉडकास्ट पर द अंडरटेकर ने पूर्व WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा,

"वो (रिया रिप्ली) अपने कैरेक्टर को खुद में ढ़ाल रही हैं। उनके लिए पूरा साल बढ़िया रहा लेकिन मुझे लगता है कि वो जितनी शानदार हैं, उस हिसाब से अभी उन्होंने सिर्फ सतह के ऊपर के हिस्सा को खरोंचा है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications