WWE WrestleMania 41 में Randy Orton का किस स्टार से होना चाहिए मैच? दिग्गज ने दिया अपना सुझाव

Ujjaval
रैंडी ऑर्टन रिंग में (Photo: WWE.com)
रैंडी ऑर्टन रिंग में (Photo: WWE.com)

Legend Wants Randy Orton vs Nick Aldis: WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच मैच होने वाला था। हालांकि, केविन ने चोटिल होने के कारण अपना नाम वापस ले लिया। इसी वजह से रैंडी के लिए अब कोई विरोधी नहीं है। अब Hall of Famer एरिक बिशफ ने कहा कि वो रैंडी ऑर्टन को SmackDown जनरल मैनेजर के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहते हैं।

Ad

83 Weeks पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही एरिक बिशफ दिखाई दिए। इसी बीच उन्होंने WrestleMania 41 के लिए रैंडी ऑर्टन के सबसे सही विरोधी का नाम बताया। उन्हें लगता है कि वाइपर को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर निक एल्डिस से लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा,

"मैं निक एल्डिस का नाम लूंगा, क्योंकि यहां पर स्टोरी मौजूद है। हमारे सामने एक हादसा है, जहां सबसे पहले आपको एक्टिंग करनी होती है। निक एल्डिस WWE के जनरल मैनेजर हैं। उनका काम सिर्फ जनरल मैनेजर का है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है, जो आपके सामने मैच लड़ने का मौका रखता है। कुछ ऐसा होता है, जिससे उन्हें बाहर किया जा सके और इसके बाद नए सफर की शुरुआत होती है। मुझे लगता है कि यह (रैंडी ऑर्टन vs निक एल्डिस) जबरदस्त रहेगा।"
youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज एरिक बिशफ ने निक एल्डिस के साथ दोस्ती पर बात की

WCW और WWE में रहते हुए एरिक बिशफ ने सबसे ज्यादा सफलता हासिल की। हालांकि, 2010 से लेकर 2014 तक उन्होंने TNA के लिए भी काम किया। उस समय निक एल्डिस TNA में मैग्नस के रूप में काम करते थे। वो वहां पर एक बार TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान एरिक ने बताया कि निक हमेशा ही उनके अच्छे दोस्त रहे हैं और वो उन्हें इसी वजह से रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहते हैं।

"मुझे लगता है कि निक एल्डिस एक शानदार व्यक्ति हैं। मैं निक से टच में रहा हूं। जब मैं TNA में काम करता था, हम तब से दोस्त हैं। जनरल मैनेजर बनने से पहले उनके करियर में कई सारे मौके आए हैं जब वो अलग-अलग आईडिया लेकर आए हैं। दोस्त होने के नाते कहूं, तो मुझे लगता है कि उनके लिए यह करना सबसे अच्छा विकल्प है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications