WrestleMania में Roman Reigns नहीं, दिग्गज को मिलना चाहिए WWE चैंपियनशिप मैच; आया बड़ा बयान

WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स का मैच शानदार हो सकता है (Photos: WWE.com)
WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स का मैच शानदार हो सकता है (Photos: WWE.com)

WrestleMania 41 match: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। असली ट्राइबल चीफ 2025 में मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। इसकी घोषणा आखिरी SmackDown एपिसोड में पॉल हेमन ने की थी। अब एक दिग्गज ने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स WrestleMania 41 में होने की संभावना पर आपत्ति जताई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस मैच को लेकर क्या कहा है।

Ad

बुली रे ने हाल में Busted Open पॉडकास्ट में माना कि वह रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WWE चैंपियनशिप मैच के विचार से खुश नहीं हैं। उनका मानना था कि ऐसा करके कोई फायदा नहीं है, क्योंकि दोनों ही रेसलर्स बेबीफेस हैं। उनके मुताबिक अगर ऐसा ही WWE चैंपियनशिप मैच देखना है, तो वह जॉन सीना vs कोडी रोड्स देखना पसंद करेंगे।

आपको बताते चलें कि जॉन सीना ने WrestleMania XL में रोड्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह नाईट 2 के मेन इवेंट में नजर आए थे और उन्होंने सोलो सिकोआ को अनाउंसर्स टेबल पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव हिट किया था। इसके साथ ही उन्हें द ग्रेट वन ने रॉक बॉटम हिट किया था। जॉन सीना vs कोडी रोड्स पर अपनी सहमति और रोमन रेंस वाले मैच पर नाराजगी जताते हुए बुली रे ने कहा,

"अगर आप इस समय को देखें तो रोमन रेंस और कोडी रोड्स फैंस के प्रिय हैं। अगर मुझे फैन फेवरेट ही देखना है, तो मैं जॉन सीना को उस जगह पर देखना चाहूंगा।"
youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 41 में बुली रे कैसे देखना चाहते हैं जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच का अंत

बुली रे ने इसी एपिसोड के दौरान कहा कि अगर जॉन सीना vs कोडी रोड्स WrestleMania 41 में होता है तो इस मौके को मिस्टर हसल, लॉयल्टी, रिस्पेक्ट पासिंग ऑफ द टॉर्च मोमेंट बना सकते हैं। रेसलिंग दिग्गज का मानना था कि अगर सीना अपना मैच हार जाएं तो उसके बाद जब द अमेरिकन नाइटमेयर उनके पास पहुंचे तो उस समय रिंग मैट पर बैठे 47-वर्षीय सुपरस्टार अपने जूते या स्नीकर निकालकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को दे सकते हैं। यह एक पासिंग ऑफ द टॉर्च मोमेंट हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications