WWE में ब्लडलाइन को अपने साथ ला सकते हैं The Rock, दिग्गज ने किया बड़ा दावा

द रॉक एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)
द रॉक एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)

The Rock Can Bring Bloodline Together: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) आखिरी बार Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में एक साथ नजर आए थे। यहां पर द रॉक ने रोमन रेंस को उला फाला पहनाई थी। अब एक दिग्गज ने यह उम्मीद जताई है कि WWE WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद द रॉक, ब्लडलाइन को अपने साथ ला सकते हैं।

Ad

Busted Open पॉडकास्ट में बबा रे डडली ने कहा कि द रॉक वापस आकर रोमन रेंस से आमना-सामना कर सकते हैं। उनका मानना था कि ऐसा WrestleMania 41 में रोमन के ट्रिपल थ्रेट मैच हारने तथा पॉल हेमन के उनके खिलाफ होने पर हो सकता है। डडली का मानना था कि द फाइनल बॉस सबको यह हिदादत दे सकते हैं कि सभी लोग साथ आ जाएं और वह सब सीधे ही रोमन के खिलाफ हो जाएं। उनका मानना था कि इसके कारण आने वाले समय में द रॉक और रोमन रेंस के बीच एक मुकाबला देखने को मिल सकता है। बबा रे डडली ने कहा,

"द रॉक, रोमन रेंस के सामने आकर कह सकते हैं कि उन्हें उला फाला चाहिए। द ब्लडलाइन फिर द रॉक के साथ हो सकती है।"
Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में आखिरी बार नजर आए थे द रॉक

द रॉक को आखिरी बार Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में देखा गया था। यहां पर उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी थी। रोड्स के इंकार के बाद चैंबर मैच विजेता जॉन सीना ने सबको चौंकाते हुए हील टर्न ले लिया था। उन्होंने रोड्स पर हमला कर दिया था।

रोड्स और सीना WrestleMania 41 में एक अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच का हिस्सा हैं, जहां पर सीनेशन लीडर 17वीं बार चैंपियन बनने का प्रयास करेंगे। द रॉक चाहे, तो इस मैच में आकर सीना को जीत दिला सकते हैं, या फिर वो रोमन रेंस के ट्रिपल थ्रेट मैच में दखल दे सकते हैं। वो यहां आकर एकमात्र ट्राइबल चीफ की मदद करने की एक्टिंग करने के बाद उनके ऊपर हमला कर सकते हैं। यहां से उनके मैच की नींव रख जा सकती है। यह भी तगड़ा एंगल होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications