Vince McMahon: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के ऊपर कुछ सुपरस्टार्स को पुश ना देने का आरोप लगता रहता है। पिछले कुछ सालों में ऐसा बहुत देखने को मिला है। साल 2014 में भी एक WWE हॉल ऑफ फेमर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 30 से पहले रोड डॉग ने अपने टैग टीम पार्टनर बिली गन के साथ वापसी की थी। जब ये दोनों सुपरस्टार्स WWE से गए थे तब टैग टीम चैंपियनशिप इनके पास ही थी।WWE दिग्गज रोड डॉग की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आईSportskeeda’s “The Wrestling Outlaws” show में बात करते हुए रोड डॉग ने अब बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, हम द उसोज के खिलाफ हार गए थे। टैग टीम चैंपियनशिप हमने ड्राप कर दी थी और इसके बाद भी हमें बुक किया जा रहा था। मैं इसके बाद ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के पास गया। मैंने उनसे कहा कि मैं अब अब काम हीं कर पाऊंगा। मुझे लग गया था कि अब मैं रिंग में ज्यादा काम नहीं कर पाऊंगा। इस वजह से मैंने कह दिया था कि अब मेरी बुकिंग ना की जाए।WWE रिंग में दोबारा अपनी वापसी पर रोड डॉग ने कहा, मैंने जो सोचा था वो मुझे मिल गया। मेरे सपने पूरे हो गए। मेरा पूरा मिशन पूरा हो गया। अब मैं दोबारा वापसी नहीं करना चाहता हूं। मैंने हमेशा अपने सपनों का पीछा किया और उन्हें पूरा कर के ही छोड़ा। अब मुझे इसकी जरूरत नहीं है।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestle#OnThisDay in 2014, The New Age Outlaws defeated Cody and Goldust to capture the #WWE Tag Team Championships.132#OnThisDay in 2014, The New Age Outlaws defeated Cody and Goldust to capture the #WWE Tag Team Championships. https://t.co/Ja2Kim6yHVरोड डॉग का WWE में टैग टीम डिवीजन में बहुत नाम रहा। उन्होंने कई कारनामे किए और वो फैंस के बीच हमेशा फेमस रहे। उन्हें सिंगल रन में अच्छी सफलता नहीं मिली। कंपनी ने भी टैग टीम डिवीजन में हमेशा पुश दिया और इसका फायदा रोड डॉग ने उठाया। दोबारा वापसी के लिए भी उन्होंने अब मना कर दिया है। शायद कभी वो सरप्राइज एंट्रेंस किसी बड़े इवेंट में ले भी सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।