"Vince Mcmahon ने उनसे बात करना बंद कर दिया था" - WWE दिग्गज के साथ कंपनी के मालिक की अनबन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

vince mcmahon the rock
दिग्गज ने विंस मैकमैहन और द रॉक के संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया

The Rock: द रॉक (The Rock) ने 1990 के दशक में WWE को जॉइन किया था और अपने फुल-टाइम रेसलिंग करियर में ढ़ेरों उपलब्धियां हासिल की और 2004 में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए कंपनी छोड़ गए थे। द रॉक द्वारा कंपनी छोड़ने के बाद की स्थिति पर दिग्गज रेसलर टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) ने बड़ा बयान दिया है।

Ad

GAW TV के एक लेटेस्ट एपिसोड पर टॉमी ड्रीमर ने बताया कि कैसे 2004 में The Rock के कंपनी छोड़ने के फैसले के कारण उनके विंस मैकमैहन के साथ संबंध बिगड़ने लगे थे। चूंकि 'द रॉक' नाम का कॉपीराइट WWE के पास था, इसलिए हॉलीवुड में जाने के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने ड्वेन जॉनसन नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था।

टॉमी ड्रीमर ने उस स्थिति को बयां करते हुए कहा:

"मैं उस समय WWE के टैलेंट रिलेशंस डिपार्टमेंट में काम कर रहा था। ये बात 2005 में WrestleMania 21 के समय की है और उस समय द रॉक और विंस मैकमैहन एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। उनके बात ना करने का एक कारण ये था कि कंपनी ने द रॉक नाम का कॉपीराइट ले रखा था, इसलिए उन्हें ड्वेन जॉनसन नाम का इस्तेमाल करना पड़ा। उनके बीच दुश्मनी जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी थी। जॉनी ने हमें बुलाया और बताया कि WrestleMania के समय हमें इस जगह को तैयार करना होगा, जहां द रॉक और विंस मैकमैहन बात कर सकें।"

उन्होंने आगे कहा:

"वो किसी सीक्रेट सर्विस की तरह था और वहां जगह-जगह पर लोग खड़े हुए थे। द रॉक की गाड़ी आई और विंस वहां जॉनी लॉरेनाइटिस के साथ पहले ही बैठे हुए थे और उसके बाद उनकी मुझसे मुलाकात होने वाली थी और वहां हर जगह सिक्योरिटी मौजूद थी। द रॉक अपनी गाड़ी से उतरे और ऐसा लग रहा था जैसे सब स्लो-मोशन में चल रहा है। तभी हॉक और सोकल वैल वहां आ गए जहां विंस, द रॉक के साथ मिलने के लिए तैयार हो रहे हैं जिससे खराब हुए संबंधों को ठीक कर सके।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ने Vince Mcmahon और The Rock की मीटिंग को बचाया

जब हॉक और सोकल वैल ने सिक्योरिटी को भेदते हुए विंस मैकमैहन से मिलने के लिए वहां एंट्री ली तब जॉन लॉरेनाइटिस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। WWE दिग्गज टॉमी ड्रीमर ने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि कैसे उन्होंने दोनों रेसलर्स को विंस और The Rock की एंट्री में खलल डालने दे रोका था।

उन्होंने कहा:

"मुझे विंस मैकमैहन और द रॉक के बीच हुई बातें नहीं पता। हॉक उस समय Tough Enough में थे और वैल को जैसे कुछ पता ही नहीं था। मुझे आगे जाकर कहना पड़ा, 'क्या हम बात कर सकते हैं?' मगर हॉक के दिमाग में बात चल रही थी कि विंस अकेले हैं और उन्हें बात करनी चाहिए। मगर हमें विंस और रॉक की बातों में खलल नहीं देना था। मैं उन दोनों को वहां से बाहर ले जा रहा था और तभी विंस और रॉक का आमना-सामना हुआ। तभी मेरे मन में ख्याल आया कि मुझे इन दोनों लोगों को जान से मार देना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications