Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के फ्यूचर चैलेंजर को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी कड़ी में पूर्व WWE स्टार टॉमी ड्रीमर (Tommy Dreamer) का मानना है कि आने वाले समय में गुंथर (Gunther) और रोमन रेंस के बीच मैच हो सकता है।यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही रोमन रेंस ने मेन इवेंट सीन में अपनी जगह बना ली है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े स्टार्स को मात दी है। इसके अलावा वो बड़े शोज़ में मेन इवेंट का हिस्सा भी रहे हैं। वो इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। वहीं, अगर गुंथर की बात करें तो मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं।WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के लिए चुना नया चैलेंजरहाल ही में पूर्व WWE स्टार टॉमी ड्रीमर ने Busted Open पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोमन रेंस और गुंथर के बीच स्टोरीलाइन काफी ज्यादा दिलचस्प हो सकती है क्योंकि इसमें इम्पीरियम और द ब्लडलाइन को भी शामिल किया जा सकता है। रोमन रेंस और ब्रॉन ब्रेकर के बीच स्टोरीलाइन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि जो स्टार रोमन रेंस से उनका टाइटल ले सकता है, वो अभी मेन रोस्टर का हिस्सा नहीं है। वो ब्रॉन ब्रेकर हैं।"गुंथर के बारे में बात करते हुए दिग्गज ने कहा,उनके पास एक ग्रुप है और इम्पीरियम ने अभी तक सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में आप एक अच्छी स्टोरीलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अगर वो शेमस के साथ जुड़ जाते हैं तो उनके और द ब्लडलाइन के बीच एक वॉर हो सकता है।"Ani☆@UndisputedReignWHY THIS PHOTO SO HOT??? #RomanReigns57065WHY THIS PHOTO SO HOT??? 😭😭#RomanReigns https://t.co/AKl2luSp4sबता दें कि फिलहाल रोमन रेंस, लोगन पॉल के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। रोमन रेंस को Crown Jewel में लोगन पॉल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।Naja Brinee🎃@NajaBrinee#RomanReigns ~ God Mode🏽7725#RomanReigns ~ God Mode☝🏽 https://t.co/j6PYkXjvFFऐसे में लोगन पॉल के साथ स्टोरीलाइन खत्म होने के बाद WWE रोमन रेंस और गुंथर के बीच स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है। इस स्टोरीलाइन में फैंस को कई दमदार मैच देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा गुंथर के पास भी मेन इवेंट सीन में अपनी जगह बनाने का मौका बन सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।