"इतिहास के सबसे बड़े WWE स्टार बनेंगे"- दिग्गज ने Roman Reigns से पहली मुलाकात पर दिया बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात (Photo: WWE.com)

Triple H on Meeting Roman Reigns First Time: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मौजूदा समय में बड़ा नाम है। उन्हें सिंगल्स रन की शुरुआत से ही जबरदस्त पुश मिलता आ रहा था और उन्होंने खुद में सुधार किया, जिसके कारण वो इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन चुके हैं। WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने हाल ही में बताया कि रोमन रेंस से पहली मुलाकात होने के बाद उन्होंने दिग्गज डस्टी रोड्स को क्या कहा था।

Ad

RoomMates Show पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहल ट्रिपल एच नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस को लेकर बात की और बताया कि असली ट्राइबल चीफ से पहली मुलाकात पर उन्हें कैसा महसूस हुआ था। द गेम ने उस समय ही भविष्यवाणी कर दी थी कि रोमन रेंस अगले 10 साल में सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो उन्हें काफी हैरानी होती। उन्होंने कहा,

"मैं डस्टी रोड्स के पास गया और मैंने कहा कि अगर यह व्यक्ति (रोमन रेंस) अगले 10 साल में इतिहास के सबसे बड़े स्टार नहीं बनते हैं, तो मुझे नहीं पता कि हम क्या कर रहे हैं।"
Ad

WWE में रोमन रेंस का सफर कैसा रहा है?

रोमन रेंस ने NXT में ज्यादा समय काम नहीं किया और Survivor Series 2012 में द शील्ड के सदस्य के रूप में उन्होंने मेन रोस्टर डेब्यू किया। शील्ड के साथ सफलता पाने के बाद रोमन रेंस ने सिंगल्स स्टार के रूप में धमाल किया। वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने में सफल हुए और WrestleMania मेन इवेंट भी किया। रोमन रेंस ने अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों को हराने की उपलब्धि भी हासिल की। हालांकि, उन्हें कभी टॉप बेबीफेस के रूप में फैंस ने स्वीकार नहीं किया।

SummerSlam 2020 द्वारा रोमन रेंस का हील टर्न हो गया और यहां से उनके ट्राइबल चीफ रन की शुरुआत हुई। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती और फिर WWE टाइटल को भी इसमें यूनिफाइड कर दिया। उनका रन जबरदस्त रहा और उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी। WrestleMania XL में आखिर रोमन का वर्चस्व खत्म हुआ। अब वो WWE के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications