WWE WrestleMania XL में दिग्गजों के बीच क्यों नहीं हो पाया था ड्रीम मैच? Triple H ने प्लान बदलने का कारण बताया 

WWE WrestleMania XL, Triple H, CM Punk, Seth Rollins,
क्या अगले साल WWE WrestleMania में होगा सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक? (Photo: WWE.com)

CM Punk Injury Cancelled WrestleMania Match Vs Seth Rollins: WWE WrestleMania XL में इस साल सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच ड्रीम मैच होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, ग्रैंडेस्ट स्टेज पर यह मुकाबला नहीं हो पाया था। अब ट्रिपल एच ने यह मैच नहीं हो पाने का कारण बताया है।

Ad

सीएम पंक की पिछले साल Survivor Series के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली थी। इसके कुछ हफ्ते बाद सैथ रॉलिंस ने सीएम को कंफ्रंट करके उनके खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने के संकेत दिए थे। हालांकि, दिग्गज को मेंस Royal Rumble 2024 मैच में ट्राइसेप इंजरी हो गई थी और वो अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं।

WWE ने हाल ही में WrestleMania XL: Behind the Curtain डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर रिलीज की। इस डॉक्यूमेंट्री में ट्रिपल एच ने सीएम पंक की इंजरी के बारे में बात करते हुए कहा कि इस वजह से उन्हें अपने प्लान में बदलाव करते हुए सैथ रॉलिंस के खिलाफ उनका मैच कैंसिल करना पड़ा था। द गेम ने कहा,

"इसने सबकुछ बदल कर रख दिया। दोनों टाइटल मैचों का पिछला प्लान कैंसिल करना पड़ा। हमने द रॉक और कोडी रोड्स से जुड़े प्लान को देखना शुरू किया। इसके अलावा हमने सैथ रॉलिंस से जुड़े प्लान को भी देखा। सैथ इसमें फिट हो गए। इस वजह से आपने आराम महसूस किया और प्रोसेस को होने दिया। इस उथल-पुथल की वजह से कुछ जादुई चीज़ें निकलकर सामने आईं।"

सीएम पंक के खिलाफ मैच कैंसिल होने के बाद सैथ रॉलिंस WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करते नज़र आए थे। ड्रू यह मैच जीतकर नए चैंपियन बने थे लेकिन कुछ ही मिनटों बाद डेमियन प्रीस्ट ने उनपर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके उनसे यह टाइटल जीत लिया था।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 41 में होगा सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक?

जैसा कि हमने बताया कि इस साल WrestleMania में सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच नहीं हो पाया। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा मुकाबला है इसलिए कंपनी यह ड्रीम मैच WrestleMania 41 में कराने का फैसला कर सकती है। फिलहाल पंक WWE में ड्रू मैकइंटायर के साथ फिउड का हिस्सा हैं और इन दोनों के बीच SummerSlam 2024 में मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications