WWE दिग्गज Triple H ने फैंस को दिया दिल छू लेने वाला संदेश, 2024 को 2023 के मुकाबले और ज्यादा सफल बनाने का भी किया दावा

triple h fans wwe
WWE दिग्गज ने ट्रिपल एच ने फैंस को दिया खास संदेश

WWE: WWE के लिए साल 2023 बहुत जबरदस्त साबित हुआ, जिसमें कई यादगार और कभी ना भुला देने वाले लम्हे देखने को मिले। कंपनी ने साल का अंत एक होलीडे टूर के साथ किया, जहां कई दिलचस्प इवेंट्स देखने को मिले जिनमें बड़े सुपरस्टार्स भी परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए। अब ट्रिपल एच (Triple H) ने इवेंट्स के सफल आयोजन पर खुशी जताई है।

Ad

ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए दिल छू लेने वाला संदेश शेयर किया और साथ ही 2024 के 2023 से ज्यादा सफल रहने का भी दावा किया है। उन्होंने लिखा:

"WWE यूनिवर्स का बहुत आभार कि सभी फैंस ने 2023 को इतिहास का सबसे यादगार साल बनाने में योगदान दिया। उम्मीद करते हैं कि हम सब मिलकर 2024 को इससे भी बेहतर साल बना पाएंगे।"
Ad

ये 2023 ही था, जिसमें रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन ने 1000 दिनों के आंकड़े को पार किया, गुंथर ने सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने वाला सुपरस्टार बनकर इतिहास रचा था। इसी साल सीएम पंक ने करीब 10 सालों में पहली बार WWE टीवी पर अपीयरेंस दिया। इसके अलावा भी कई यादगार मोमेंट्स ने 2023 को बहुत यादगार बनाने में अहम योगदान दिया था।

WWE के 2024 सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में होगी

2023 को यादगार अंदाज में समाप्त करने के बाद WWE 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने वाली है। नए साल के पहले दिन Raw Day1 स्पेशल एपिसोड का आयोजन होगा, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है।

इस शो में सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के अलावा रिया रिप्ली को आईवी नाईल के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। वहीं इसी इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियंस को अपनी अगली चैलेंजर मिलने वाली है। बैकी लिंच vs नाया जैक्स सिंगल्स मैच भी इस इवेंट को धमाकेदार बना रहा होगा।

2024 में ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड को SmackDown: New Year's Revolution नाम दिया गया है, जिसमें रैंडी ऑर्टन vs एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट मैच होने वाला है। इस मैच का विजेता Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस को चैलेंज करेगा। दूसरी ओर NXT New year's Evil के लिए भी कई बड़े प्लान तैयार किए गए हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications