"उम्मीद है कि वो हमेशा WWE में बने रहेंगे"- Triple H ने Money in the Bank में पूर्व चैंपियन की वापसी को लेकर कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE दिग्गज ने ड्रू मैंकइंटायर की वापसी पर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने ड्रू मैंकइंटायर की वापसी पर दिया बड़ा बयान

Triple H & Drew Mcintyre: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने वापसी की। उन्होंने गुंथर (Gunther) की मैट रिडल (Matt Riddle) पर जीत के बाद आकर फैंस को चौंकाया। मैकइंटायर ने गुंथर पर हमला करके इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की दावेदारी पेश की।

Ad

Money in the Bank के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच से मैकइंटायर के WWE छोड़कर जाने की खबरों और कंपनी के साथ चल रही दिक्कतों को लेकर सवाल किया गया। इसपर ट्रिपल एच ने कहा,

"अगर ड्रू मैकइंटायर को दिक्कत है, तो मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। वो चोट के कारण बाहर थे और कई चीज़ें ठीक की जा रही थी। जब वो बाहर थे, तो उन्हें कुछ चीज़ें सही करनी थी। इसी वजह से हमें सभी चीज़ें सही की और वो (ड्रू मैकइंटायर) यहां हैं। वो काफी शानदार प्रतियोगी हैं। वो इस समय और इस एरा के सबसे प्रभावशाली सुपरस्टार्स में से एक है। मैं उन्हें वापस देखकर खुश हूँ और उम्मीद है कि वो अपने पूरे करियर में WWE में ही बने रहें। मैं इस बारे में ऐसा ही महसूस करता हूँ।

आप नीचे पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

Triple H ने WWE WrestleMania के यूनाइटेड किंगडम में होने की संभावना पर दिया बयान

जॉन सीना ने वापसी करके यूनाइटेड किंगडम में WrestleMania बुक करने की इच्छा जताई थी। ट्रिपल एच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस चीज़ पर बात की। उन्होंने कहा,

"जहां तक रेसलिंग की बात की जाए, यह मुश्किल है। काश यह इस तरह आसान रहता कि, 'वहां काफी अच्छा माहौल रहता है, चलिए वहां शो करते हैं!' हम कई जगहों पर जाने वाले हैं। हालांकि, मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि अगर आप सिर्फ 2023 को देखें, तो हमारे पिछले 5 प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से 4 हमने यूएस के बाहर किए हैं।

ट्रिपल एच ने कहा कि WWE पूरी दुनिया में फैली हुई कंपनी है और ऐसे में WrestleMania इवेंट भविष्य में जरूर लंदन में हो सकता है। उन्होंने कहा,

"मॉन्ट्रियल, प्यूर्टो रीको, सऊदी अरब और लंदन में सभी टिकट्स बिकी और सेल्स के मामले में इतिहास रचा गया। इंटरनेशनल शोज़ के लिए रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। हम पूरी दुनिया में फैली हुई कंपनी हैं और हम उसी जगह पर रहना चाहेंगे। इसी वजह से कभी 'नहीं' नहीं बोलना चाहिए।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications